11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के विकास की चर्चा पूरे वश्वि में : गामी

नीतीश के विकास की चर्चा पूरे विश्व में : गामी फोटो :22परिचय : जनसपंर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी. हायाघाट : महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी ने दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. श्री गामी ने चन्दनपट्टी, पतोर, रमपुरा, अकबरपुर, रघुनाथपुर, लक्ष्मीपुर, बन्हैला, भगीदथा […]

नीतीश के विकास की चर्चा पूरे विश्व में : गामी फोटो :22परिचय : जनसपंर्क अभियान चलाते जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी. हायाघाट : महागंठबंधन के जदयू प्रत्याशी अमरनाथ गामी ने दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों को अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. श्री गामी ने चन्दनपट्टी, पतोर, रमपुरा, अकबरपुर, रघुनाथपुर, लक्ष्मीपुर, बन्हैला, भगीदथा सहित दर्जनों गांवो को दौरा किया. इस दौरान श्री गामी ने कहा कि बिहार ही नहीं विश्व में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा चल रही है. सड़क, शिक्षा, हर क्षत्र में उन्होंने विकास किया है. जनता इस बार मन बना चुकी है कि अगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हों. जो कुछ विकास के कार्य शेष रह गये हैं उसे इस बार आपलोगों के सहयोग से पूरा करेंगे. इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामचन्द्र मुखिया, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देवकांत राय, जदयू के जिला महासचिव रविन्द्र कुमार यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राम पुकार चौधरी, मुखिया राज कुमार चौधरी, मुखिया विजय पासवान, जदयू नेता मो. शमशाद आलम, मिन्टु लाल देव, गणेश चौधरी, प्रकाश राय, मो़ शमशाद रिजवी, सैयद लायक, जदयू नेता मो. शहनवाज, इजहार खान, आबिद जी, सिंधौली मुखिया मो. सरफराज, पतोर मुखिया अविनाश कुमार सहित अन्य उनके साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें