22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला न्याय, खुदकुशी की कोशिश

जमीन विवाद में चचेरे भाई व गांव के ही एक व्यक्ति ने बैजनाथपुर के युवक पर दर्ज कराया है मामला रजौली : पुलिस-प्रशासन व सरकार से न्याय नहीं मिलने पर अनुमंडल के सिरदला थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी मौलेश्वर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में आत्महत्या की […]

जमीन विवाद में चचेरे भाई व गांव के ही एक व्यक्ति ने बैजनाथपुर के युवक पर दर्ज कराया है मामला
रजौली : पुलिस-प्रशासन व सरकार से न्याय नहीं मिलने पर अनुमंडल के सिरदला थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर निवासी मौलेश्वर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार सिंह बुधवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में आत्महत्या की कोशिश की. सूचना पाकर पहुंची रजौली थाने की पुलिस ने युवक को पकड़ कर थाने ले गयी.
मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को चचेरा भाई विनय कुमार भारती ने जमीन विवाद को लेकर सिरदला थाने में उसके खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज कराया था.
इसके बाद सिरदला थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने थाने में लाकर बेरहमी से उसकी पिटाई की थी और धमकी दी थी कि अगर दोबारा रंगदारी की, तो जेल भेज देंगे. उसके बाद चचेरा भाई ने गांव के ही सुरेश शर्मा से दोबारा केस करवाया, जिसमें कहा गया था कि मनोज कुमार सिंह द्वारा उसकी 13 डिसमिल जमीन जबरन जोत ली गयी है, जबकि मनोज कुमार सिंह के पास मात्र पौने डिसमिल जमीन ही है.
इस मामला को लेकर मनोज ने पूर्व एसपी के दरबार में भी गुहार लगा चुका है, लेकिन कोई न्याय नहीं मिला. उसके बाद घर में चापाकल के लिए 30 सितंबर को बोरिंग करा रहा था कि पुन: पुलिस आकर बोरिंग कार्य को रुकवा दिया और बताया कि तुम पर धारा 107 का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसकी सुनवाई सात अक्तूबर को रजौली अनुमंडल कार्यालय में होगा. मनोज ने बताया कि न्याय के लिए उसने मुख्यमंत्री के कार्यालय का भी चक्कर लगाया, लेकिन मुख्यमंत्री दरबार में भी जब न्याय नहीं मिला, तो सात अक्तूबर को अपने घर से एक लीटर केरोसिन, एक बंडल रस्सी, चाकू व मां दुर्गा का फोटो व सभी कागजात लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचा और आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि, सूचना पर पहुंची रजौली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर रजौली थाने ले गयी. मनोज कुमार सिंह पेशे से ट्रक ड्राइवर है और चार बच्चों का पिता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें