14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप की संकल्प सभा : योगी आदित्यनाथ सहित 22 गिरफ्तार

गोण्डा: राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद की प्रतिबंधित संकल्प सभा में भाग लेने अयोध्या जा रहे हिन्दू युवावाहिनी के संस्थापक और गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों के साथ आज गिरफ्तार कर लिया गया. अपर जिला मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली […]

गोण्डा: राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद की प्रतिबंधित संकल्प सभा में भाग लेने अयोध्या जा रहे हिन्दू युवावाहिनी के संस्थापक और गोरखपुर से भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ को उनके समर्थकों के साथ आज गिरफ्तार कर लिया गया.

अपर जिला मजिस्ट्रेट अंजनी कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि योगी आदित्यनाथ नई दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस से आज सुबह गोण्डा रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह एवं विहिप से जुडे कई नेताओं के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए.

सिंह ने बताया कि योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की जानकारी होते ही उन्हें कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में उनके साथियों के साथ धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में योगी के अलावा पूर्व सांसद सत्यदेव सिंह , विहिप के उत्तराखंड के सम्पर्क प्रमुख शिवनारायण सिंह, हिन्दू युवावाहिनी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील सिंह और भूमिहार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू राय सहित 21 अन्य लोग भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें