– बांग्ला नूतन वर्ष पर खेलाघर दुर्गाबाड़ी में सांस्कृतिक संध्या फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुर खेलाघर दुर्गाबाड़ी में बुधवार को बांग्ला नूतन वर्ष पर सांस्कृतिक संध्या में चांद कानो दूरे…, आमार शिल्पी तुमी किशोर कुमार…उक्त बंगला गीत कोलकाता से आये कलाकार गुगुल सिन्हा, सुमना मंडल व अर्थो अधिकारी ने गाया, तो दुर्गाबाड़ी परिसर में आये अतिथि विभोर होकर तालियां बजाने को मजबूर हो गये. यह कार्यक्रम दिवंगत पूर्व अध्यक्ष अरुण सेन को समर्पित था.अतिथि के तौर पर दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, सचिव सुब्रतो मोइत्रा, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ अमिता मोइत्रा, डॉ शांतनु घोष आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन कल्याण घोष ने किया. कार्यक्रम में दुर्गाबाड़ी परिसर में पहुंचे बंगाली समाज के सभी लोगों ने एक -दूसरे को शुभ नववर्षो बोल कर बधाई दी और बड़ों का आशीर्वाद लिया. मौके पर खेलाघर के चंदन राय, अरुप कर्मकार, शुभेंदू मुखर्जी, संदीप कर्मकार, सुबीर राय, अंजन भट्टाचार्य, शुभांकर बागची, इंद्रनिल लाहिड़ी, बाबू मुखर्जी आदि उपस्थित थे. इधर राढ़ी बांधव समिति की ओर से सुरखीकल स्थित राढ़ी आश्रम में डॉ श्याम लाल आनंद की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव एवं बांग्ला नूतन वर्ष समारोह हुआ. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महेश कुमार दास थे. कार्यक्रम के दौरान वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर महामंत्री शैलेश दास, प्रणव दास, सोमेन घोष आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चांद कानो दूरे… गीत पर तालियां बजाने को अतिथि हुए मजबूर
– बांग्ला नूतन वर्ष पर खेलाघर दुर्गाबाड़ी में सांस्कृतिक संध्या फोटो नंबर :संवाददाता,भागलपुर खेलाघर दुर्गाबाड़ी में बुधवार को बांग्ला नूतन वर्ष पर सांस्कृतिक संध्या में चांद कानो दूरे…, आमार शिल्पी तुमी किशोर कुमार…उक्त बंगला गीत कोलकाता से आये कलाकार गुगुल सिन्हा, सुमना मंडल व अर्थो अधिकारी ने गाया, तो दुर्गाबाड़ी परिसर में आये अतिथि विभोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement