झारखंड बंगाली एसोसिएशन ने मनायी नेताजी की जयंती बेरमो फोटो जेपीजी 23-20 दीप प्रज्जवलित करते23-21 उपस्थित लोगबोकारो थर्मल. झारखंड बंगाली समिति बेरमो अनुमंडल कमेटी ने बोकारो थर्मल स्थित नेताजी पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. मुख्य अतिथि बीटीपीएस के परियोजना प्रधान सह सीइ प्रमोद कुमार व जेपी सिंह ने कहा कि नेताजी का जीवन रामकृष्ण परमहंस से प्रभावित था. देश की आजादी के लिए उन्होंने अपनी आहूति दी. लहमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. जीएम एके सिंह ने कहा कि देश में नेताजी का दर्जा सिर्फ सुभाष चंद्र बोस को ही प्राप्त है. इसके पूर्व एसोसिएशन के महासचिव तपन राय ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद नेताजी की प्रतिमा पर प्रमोद कुमार, जेपी सिंह, कथारा महाप्रबंधक एके सिंह, समिति के सुजीत घोष, तपन राय, प्रदीप मजूमदार ने माल्यार्पण किया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. कार्यक्रम में तपन बनर्जी, आदित्य मंडल, चंदना डे, सुबीर कर, सुनील सरकार, पीके अंबष्ट, सोमेन घोष, राजा दता घोष, कार्तिक घोष, अर्जुन पाल, संतोष सरकार, श्रमिष्ठा कुडू, रेखा मंडल, मिता मंडल, शताब्दी सरकार, अनिता सरकार, उत्तम दत्ता, शिशिर बनर्जी, नारायण मजूमदार, तनुश्री मंडल, रतना समादार आदि उपस्थित थे. संचालन चित्रकार विनीता बंद्योपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन आदित्य मंडल ने किया.
BREAKING NEWS
नेताजी का जीवन रामकृष्ण परमहंस से प्रभावित था : कुमार
झारखंड बंगाली एसोसिएशन ने मनायी नेताजी की जयंती बेरमो फोटो जेपीजी 23-20 दीप प्रज्जवलित करते23-21 उपस्थित लोगबोकारो थर्मल. झारखंड बंगाली समिति बेरमो अनुमंडल कमेटी ने बोकारो थर्मल स्थित नेताजी पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी. मुख्य अतिथि बीटीपीएस के परियोजना प्रधान सह सीइ प्रमोद कुमार व जेपी सिंह ने कहा कि नेताजी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement