ePaper

अज्ञात महिला का शव बरामद

7 Dec, 2025 8:18 pm
विज्ञापन
अज्ञात महिला का शव बरामद

पुलिस कर रही मामले की जांच

विज्ञापन

फारबिसगंज. शहर के वार्ड संख्या 08 राम मनोहर लोहिया पथ पुरानी बस स्टैंड रोड में मारुति सुजूकी शोरूम से सटे पश्चिम की दिशा में जाने वाली कच्ची सड़क पर रविवार के अहले सुबह लगभग 40 वर्षीय एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने से आसपास में सनसनी फैल गयी. इधर सड़क पर अज्ञात महिला का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि आशुतोष कुमार मिश्रा, विजय कुमार, काजल कुमारी, चौकीदार सुरेश पासवान व पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बरामद अज्ञात महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजने के प्रक्रिया में व जांच में जुट गयी. स्थानीय लोगों व पुलिस के मुताबिक बीच सड़क पर जिस अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है वह गंदा व फटा वस्त्र पहने हुई थी जिससे भिखारी जैसा प्रतीत हो रही थी. बहरहाल अज्ञात महिला का शव जिस प्रकार कच्ची सड़क पर बीच में पड़ा हुआ था इसको ले कर घटना स्थल पर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही थी. 45

——

बिहार बाल मंच ने किया काव्य पाठ का आयोजन

फारबिसगंज. सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर स्थानीय सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे स्कूली बच्चों का संस्था बिहार बाल मंच के द्वारा मनीष राज के संयोजन में शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के समीप अवस्थित पीडब्लूडी के प्रांगण में देशभक्ति गीत व काव्य पाठ का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में संस्था से जुड़े बड़ी संख्या में सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया. प्रतिभागियों में अनुष्का, विशाल, भार्गव, नेहा, नैना, विषु, विधान, दामिनी, लक्की, निखिल, विवेक ने सामूहिक रूप से देशभक्ति गीत विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा व हिंद देश का प्यारा झंडा, ऊंचा सदा रहेगा गीत प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के अंत में मंच के संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने संस्था से जुड़े छोटे छोटे स्कूली बच्चों प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर हौसला बढ़ाया गया. 46

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
MRIGENDRA MANI SINGH

लेखक के बारे में

By MRIGENDRA MANI SINGH

MRIGENDRA MANI SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें