10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aligarh: शादी के नाम पर लूट रही दुल्हनें, सुहागरात पर चोरी कर हो जाती चंपत, झारखंड के गिरोह का भांडाफोड़

Aligarh News: पकड़े गए गिरोह से कई फर्जी आधार कार्ड मिले हैं, जो महिला और पुरुष दोनों के हैं. गिरोह के सदस्य सईद अंसारी का फर्जी आधार कार्ड राहुल के नाम से भी बरामद हुआ है. गिरोह के सदस्य इन्हीं फर्जी आधार कार्ड को दिखा कर लोगों को फंसाते थे.

Aligarh News: अलीगढ़ पुलिस ने झारखंड के एक ऐसे गिरोह के 8 सदस्यों को धर दबोचा है, जो टीवी पर दिखाए जाने वाले क्राइम पेट्रोल सीरियल की भांति शादी के लिए युवाओं को फंसाते थे. फर्जी शादी कर ससुराल पहुंचने के बाद सुहागरात पर जेवर, धन लेकर रफूचक्कर हो जाते थे.

सुहागरात पर सब लेकर हो जाते रफूचक्कर

अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि झारखंड के एक ऐसे गिरोह को पुलिस ने दबोचा है, जो शादी के नाम पर लोगों को ठगता था. पकड़े गए गिरोह के 8 सदस्यों में 4 पुरुष और 4 महिलाएं हैं. पुरुष बिचौलिए बनकर ऐसे लोगों से संपर्क करते थे, जो शादी करने के इच्छुक हैं. पुरुष शादी कराने के नाम पर गिरोह की महिलाओं को शादी के लिए दिखाते थे. गिरोह की महिला सदस्य मां, बेटी, बहन का रोल अदा करते थे. पसंद आने पर फर्जी शादी कराई जाती थी. फर्जी शादी के बाद ससुराल में पहुंचने के बाद रात को मौका देख कर बहू घर से सभी जेवर, रुपया, पैसा बटोर कर, नशीली दवा दूल्हे, ससुरालियों को सूंघा कर उड़न छू हो जाती थी.

ये 8 हुए गिरफ्तार

शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह में नफीसा देवी पत्नी रहीम अंसारी निवासी लोहरदगा झारखंड, रहीम अंसारी पुत्र जहमू निवासी लोहरदगा झारखंड, कलाम खान पुत्र इदरीश खान निवासी राइट लोधा झारखंड, सईद अंसारी पुत्र जमाल अंसारी निवासी लोहरदगा झारखंड, लक्ष्मण लोहरा पुत्र उदी लोहरा निवासी लोहरदगा झारखंड को गांधी पार्क बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार किया.

3 यह महिलाएं भी हुई अरेस्ट

26 जुलाई को पुलिस ने 1 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस बारे में सीओ मनीष कुमार शांडिल्य ने केवल 5 की गिरफ्तारी बताई थी. उसी समय 3 और महिलाएं गिरफ्तार हुई थी. जिसके बारे में आज 27 जुलाई को एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि झारखंड की रहने वाली 3 महिलाएं उर्मिला, फूलवती, शांति भी गिरोह में गिरफ्तार हुई हैं, जो गिरोह में मां, बहन, बेटी आदि का रोल अदा करती थीं.

कई जिलों में ठगा कई को … एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए. गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह अन्य जिलों में भी सक्रिय था और वहां भी उन्होंने शादी के नाम पर ठगी की. मुजफ्फर नगर में शांति नामक महिला ने शादी के नाम पर 70 हजार रुपए की ठगी की.

फर्जी आधार कार्ड, नशीली दवाएं बरामद… पकड़े गए गिरोह से कई फर्जी आधार कार्ड मिले हैं, जो महिला या पुरुष दोनों के हैं. गिरोह के सदस्य सईद अंसारी का फर्जी आधार कार्ड राहुल के नाम से भी बरामद हुआ है. गिरोह के सदस्य इन्हीं फर्जी आधार कार्ड को दिखा कर लोगों को फंसाते थे.

शादी के नाम पर अलीगढ़ के युवक से ठगे थे 80 हजार

अलीगढ़ में अतरौली तहसील के गांव चाऊपुर निवासी राजेश कुमार की पहली पत्नी का निधन हो चुका है. राजेश कुमार की दूसरी शादी को लेकर झारखंड के रहने वाले कुछ लोगों से बातचीत हुई. उन्होंने ढाई लाख में शादी कराने पर बात फाइनल की. युवक झारखंड शादी के लिए गया, तो वहां आरोपितों ने उससे 80 हजार रुपए ले लिए और शादी भी नहीं कराई. युवक को मारा पीटा और पुलिस को दे दिया. युवक पुलिस से छूटकर अलीगढ़ लौट आया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel