15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi ने अलीगढ़ के राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं को दिया डिजिटल प्रमाणपत्र, डीएम ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कई बच्चों को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया. इसमें अलीगढ़ जिले से दो बच्चें शामिल थे. जिन्हें ये पुरस्कार मिला है.

Aligarh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेताओं से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. इन विजेताओं में दो बच्चे अलीगढ़ के भी थे. दोनों बच्चों के साथ पीएम मोदी ने बातचीत की और ब्लॉक चैन के माध्यम से डिजिटल प्रशस्ति-पत्र दिया.

अलीगढ़ के इन 2 बच्चों को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देशभर से 29 बच्चों को प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 2022 लिए चुना गया है. इनमें अलीगढ़ के मोहम्मद शादाब और चंद्रय सिंह चौधरी को भी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ब्लॉक चैन के माध्यम से दोनों बच्चों को डिजिटल प्रशस्ति-पत्र और एक-एक लाख रुपए की धनराशि दी गई. अलीगढ़ डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने दोनों बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इन पुरस्कार विजेताओं को दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भी भाग लेना का मौका दिया जाएगा.

कौन है मोहम्मद शादाब

मोहम्मद शादाब एएमयू में हाईस्कूल के छात्र हैं. शादाब यूएस की ओर से प्रतिष्ठित 28000 डॉलर की स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले एक इंडियन यूथ एंबेसडर हैं. मोहम्मद शादाब ने प्रभात खबर को बताया कि वह राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाकर बहुत खुश हैं. वह गर्ल्स से यस नाम से एक नोन गवर्मेंट प्रोजेक्ट इम्पलीमेंट करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

कौन है चंद्रय सिंह चौधरी

चंद्रय सिंह चौधरी अलीगढ़ के डीपीएस में कक्षा 8 के छात्र हैं. चंद्रय ने 11 साल की उम्र में रोलर स्केटिंग, एयर पिस्टल शूटिंग, ताइक्वांडो, तैराकी में महारत हासिल की. चंद्रय ने 2 बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और अन्य 10 रिकॉर्ड बुक में भाग लेकर रिकॉर्ड बनाए.

क्‍या हैं प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

यह पुरस्कार की छह सामाजिक सेवा, शैक्षिक, खेल, कला, संस्कृति और वीरता में 5 साल से ज्‍यादा और 18 साल से कम उम्र वाले बच्‍चों को दिया जाता है. हर विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाता है.

Also Read: PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अवैध बालू खनन जारी, सामाजिक कार्यकर्ता ने NGT में दायर की याचिका

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel