20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में बना पिंक टॉयलेट, सेनेटरी पैड मशीन समेत होंगी यह सुविधाएं

अलीगढ़ में अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम के जिनमैजियम सेक्शन में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 4 लाख 35 हज़ार रुपये की लागत से 2 सीटर पिंक टॉयलेट मय चेंजिंग रूम, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, इंसिनेटर आदि सुख सुविधाओं से लैस पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया गया.

अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में पिंक टॉयलेट का आधारशिला रखी गई. अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम के जिनमैजियम सेक्शन में महिला खिलाड़ियों के लिये टॉयलेट, चेंजिंग रूम और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नगर आयुक्त अमित आसेरी की पहल पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 4 लाख 35 हज़ार रुपये की लागत से 2 सीटर पिंक टॉयलेट मय चेंजिंग रूम, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, इंसिनेटर आदि सुख सुविधाओं से लैस पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया गया. स्टेडियम में सुविधाएं धीरे धारे बढ़ रही है. लड़कियों के सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए नगर निगम ने बढ़ावा दिया है. पिंक टायलेट के साथ चेंजिग रुम भी बनाया गया है. इससे पहले स्टेडियम का जिम बदहाल था, लेकिन स्मार्ट सिटी में शामिल होने के बाद सूरत बदल रही है.

स्टेडियम के पहले पिंक टॉयलेट का हुआ शुभारंभ

रविवार को शहर विधायक मुक्ता राजा, कॉल विधायक अनिल पाराशर, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, अधिशासी अभियंता अशोक भाटी, सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव, सहायक अभियंता सिब्ते हैदर की मौजूदगी में स्टेडियम के पहले पिंक टॉयलेट का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा स्टेडियम में बनाए गए पिंक टॉयलेट बनाने की पहल को सराहा और शहर के अन्य जगहों पर भी पिंक टॉयलेट का निर्माण कराने की बात कही.

Undefined
अलीगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में बना पिंक टॉयलेट, सेनेटरी पैड मशीन समेत होंगी यह सुविधाएं 3
विधायक अनिल पाराशर ने खिलाड़ियों से मांगे सुझाव

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा स्टेडियम में आने वाली छात्राओं व महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम परिसर के जिम्नेजियम सेक्शन में पिंक टॉयलेट बनवाया गया है. इसमें महिलाओं को सुरक्षित चेंजिंग रूम की फैसिलिटी के साथ-साथ इंग्लिश और इंडियन सीट के रूप में शौच की व्यवस्था, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर की व्यवस्था है. अहिल्या बाई होल्कर स्टेडियम में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए कोल विधायक अनिल पाराशर ने खिलाड़ियों से सुझाव मांगे है. वहीं नगर आयुक्त ने वादा किया है कि जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में स्टेडियम में जन सुविधाओं को प्रभावी बनाया जाएगा.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Also Read: अलीगढ़ डीएम का खास अंदाज, यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के साथ खाना खाया, एकाग्रता के लिये योग की दी सलाह
Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel