11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़ AMU में 400 से ज्यादा छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार, कुलपति ने हास्टल की प्रवोस्ट को हटाया

एएमयू के बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल में छात्राओं के फूड प्वाइजनिंग की घटना तूल पकड़ रही है. बुधवार को घटना को लेकर छात्राओं ने हॉस्टल में प्रदर्शन किया. छात्राओं ने हॉस्टल में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. वही, हॉस्टल की प्रवोस्ट सुबुही खान से इस्तीफे की मांग की है.

अलीगढ. : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल में छात्राओं के फूड प्वाइजनिंग की घटना तूल पकड़ रही है. बुधवार को घटना को लेकर छात्राओं ने हॉस्टल में प्रदर्शन किया. मौके पर एएमयू प्रॉक्टर सहित इंतजामिया मौजूद रहा. छात्राओं ने हॉस्टल में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. हॉस्टल की प्रवोस्ट सुबुही खान ने छात्राओं के हंगामे के बाद हॉस्टल के प्रवोस्ट के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. सर सैय्यद डे की दावत खाने के बाद छात्राओं की हालत बिगड़ गई थी. फूड प्वाइजनिंग से करीब 400 से ज्यादा छात्राओं की तबीयत बिगड़ी है. लड़कियों के इस हॉस्टल में करीब 1500 छात्राएं रहती हैं. घटना के बाद से बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल में छात्राओं में रोष व्याप्त है. छात्राओं ने बताया कि जहां खाना खिलाया गया. वहां साफ सफाई नहीं थी. छात्राएं अभी भी बीमार पड़ रही है, जिन्हें एंबुलेंस से मेडिकल ले जाया जा रहा है. छात्राओं ने कहा कि डाइनिंग हॉल के इंचार्ज और मेंबर इस घटना के जिम्मेदार है और हॉस्टल की प्रवोस्ट सुबुही खान घटना की जिम्मेदार है. छात्राओं ने प्रवोस्ट के इस्तीफा की मांग को लेकर हंगामा किया है. हॉस्टल में आधे से ज्यादा छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई हैं.

400 से ज्यादा छात्राएं हुआ फूड़ प्वाइजनिंग का शिकार

छात्रा फौजियों ने बताया कि सुबह 10 बजे तक करीब 400 से ज्यादा लड़कियां मेडिकल पहुंची है. रात में डिनर का आयोजन किया गया था. जिसमें फूड प्वाइजनिंग की शिकार छात्राएं हुई हैं. वही, तबीयत खराब होने पर ओवर ईटिंग की बात कही गई. छात्रा फौजिया ने बताया कि 400 लड़कियों को ओवर ईटिंग नहीं हो सकती. हम प्रवोस्ट के इस्तीफा की मांग कर रहे हैं. क्योंकि यह छात्राओं की हेल्थ से जुड़ा मामला है.

हाॅस्टल की प्रवोस्ट ने दिया इस्तीफा

हालांकि प्रवोस्ट सुबुही खान भी मुद्दे को लेकर सामने आई और उन्होंने कहा कि जो भी छात्राएं हंगामा कर रही हैं. अगर इनको लगता है कि मेरे इस्तीफा देने से चीजें बेहतर हो जाएंगी, तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैंने यहां बेहतर देने की कोशिश की है. जब मैं यहां से चली जाऊंगी, तो यहां छात्राओं को अहसास होगा. उन्होंने छात्राओं से अनुशासन में रहने की अपील की है. प्रवोस्ट सुबुही खान ने कहा कि जो यूनिवर्सिटी में टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता होता है. उस नाते से छात्राएं शांत रहें . प्रवोस्ट ने बताया कि एएमयू जनसंपर्क विभाग और एएमयू के प्रॉक्टर ऑफिस की तरफ से प्रेस रिलीज जारी की गई है और इस बारे में आगे बात नहीं करना चाहती .

हास्टल की नई प्रवोस्ट प्रोफेसर आशिया चौधरी को बनाया

उन्होंने कहा कि जो भी घटना हुई है. उसमें हमारे क्वालिटी कंट्रोल टीम की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि मैं हॉस्टल की छात्राओं का ख्याल रखती हूं और अगर उनकी ख्वाहिश है कि मैं इस्तीफा दे दूं, तो वह भी मंजूर है. उन्होंने कहा कि यह एक हादसा है . वहीं घटना के बाद एएमयू के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज ने बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल की नई प्रवोस्ट प्रोफेसर आशिया चौधरी को बनाया है. आशिया चौधरी सुबह खान की जगह पर प्रवोस्ट की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी. इससे पहले भी बेगम अजीजुन निशा हॉस्टल में अच्छा खाना नहीं दिए जाने को लेकर छात्राओं ने प्रदर्शन किया था. कुलपति का आवास का घेराव किया था. छात्राओं ने आरोप लगाया था कि हॉस्टल में खाना सही से नहीं मिलता है और साफ सफाई भी नहीं है. हालांकि उस समय इस मुद्दे को शांत कर दिया गया था .

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel