36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा अलीगढ़ का 400 किलो का ताला, 26 जनवरी की परेड में शामिल करने की गुहार

ताला बनाने वाले कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि 400 किलो का 10 फीट ऊंचा ताला अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए बनाया गया है. अभी यह ताला अलीगढ़ की नुमाइश के उद्योग मंडप में रखा है.

Aliagrh News: अलीगढ़ के ज्वालापुरी, नौरंगाबाद निवासी ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रूक्मणी शर्मा का बनाया हुआ 400 किलो का 10 फीट ऊंचा ताला अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा. अभी ताला अलीगढ़ की नुमाइश में रखा हुआ है. नुमाइश 10 जनवरी को खत्म होगी. सत्यप्रकाश शर्मा ने ताला को 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली परेड में शामिल करने की मांग की है.

राम मंदिर के लिए बना 400 किलो का ताला

ताला बनाने वाले कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि 400 किलो का 10 फीट ऊंचा ताला अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लिए बनाया गया है. अभी यह ताला अलीगढ़ की नुमाइश के उद्योग मंडप में रखा है. ताले को पीतल से कवर के बाद फाइनल करके अयोध्या राम मंदिर को सप्रेम भेंट करेंगे.

अलीगढ़ में बना दुनिया का सबसे बड़ा ताला

अलीगढ़ को तालों का शहर भी कहा जाता है. इसी तालानगरी अलीगढ़ के ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रूक्मणी शर्मा ने तीन महीने की कड़ी मेहनत के बाद एक ऐसा ताला बनाया है, जिसे वो दुनिया का सबसे बड़ा ताला होने का दावा कर रहे हैं. ताला आदमी के दोगुने कद के बराबर है. सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि ताला इतना बड़ा है कि शायद भारत में ऐसा कोई ताला हो.

  • ताले की चाबी- 2 (कुल 30 किलो)

  • ताला का वजन- 4 क्विंटल (400 किलो)

  • ताला की उंचाई- 10 फीट

  • ताला की चौड़ाई- 9.5 इंच

  • ताला में लीवर- 6

  • ताला बनाने में लागत- 2 लाख रुपए


सत्यप्रकाश को विरासत में मिला ताला निर्माण

सत्य प्रकाश शर्मा के पिता भोजराज शर्मा नामी ताला कारीगर थे. उन्होंने भी अपने समय में 40 किलो का ताला बनाया था. इस तरह के दो ताले तैयार किए थे. एक ताला कोलकाता में और दूसरा अलीगढ़ में है.

(रिपोर्ट:- चमन शर्मा, अलीगढ़)

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में लगा 400 किलो का 10 फीट ऊंचा ताला, चाबी का है इतना वजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें