15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा एमजी रोड पर जल्द मिलेगी जाम से निजात, रेलवे सेंट जॉन्स और राजा मंडी पुल की बढ़ेगी चौड़ाई

आगरा के एमजी रोड पर स्थित सेंट जॉन्स और राजा मंडी पुल को चौड़ा किया जाएगा. सेंट जोंस का पुल बनने के बाद रेलवे द्वारा राजा मंडी पुल का निर्माण भी शुरू हो जाएगा. दोनों पुल बन जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी.

आगरा. आगरा के एमजी रोड पर स्थित सेंट जॉन्स और राजा मंडी पुल को रेलवे विभाग के इंजीनियर बनाने का काम करेंगे. इसके लिए इंजीनियरों ने सर्वे कर लिया है. बताया जा रहा है कि इस पुल को चौड़ा करने में करीब 8 करोड रुपए खर्च होंगे. आपको बता दें एमजी रोड पर यह एकमात्र ऐसा पुल है जिसकी चौड़ाई कम है. इसी वजह से रोजाना यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है. रेलवे ने प्रस्तावित बजट की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है. सेंट जोंस का पुल बनने के बाद रेलवे द्वारा राजा मंडी पुल का निर्माण भी शुरू हो जाएगा. जानकारी के अनुसार आगरा का मुख्य मार्ग कहे जाने वाले महात्मा गांधी मार्ग पर हरी पर्वत चौराहे से 100 कम की दूरी पर सेंट जॉन्स रेलवे पुल मौजूद है.

इस पुल की चौड़ाई कम होने के कारण यहां से आवागमन करने वाले वाहन जाम में फंस जाते हैं. जिसकी वजह से रोजाना लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में राज्य सरकार अब स्कूल को चौड़ा करवा रही है. यह काम रेलवे विभाग करेगा. रेलवे की वाणिज्य प्रबंधक प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि सेंट जोंस रेलवे पुल चौड़ीकरण का खर्च राज्य सरकार उठाएगी. रेलवे के इंजीनियरों ने पुल का सर्वे कर रिपोर्ट बना ली है. जिसमें पुल की चौड़ाई कार्य के दौरान रेलवे यातायात प्रभावित न हो, कैसे कार्य होगा, कितना खर्च आएगा. इस तरह के तमाम बिंदु शामिल हैं.

Also Read: आगरा में आज से शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान, घर-घर जाकर बच्चों को पिलाई जा रही दो बूंद की खुराक

बताया जा रहा है कि सेंट जोंस पुल को चौड़ा करने के लिए करीब 8 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया है. सर्वे और बजट की रिपोर्ट राज्य सरकार को प्रेषित कर दी गई है. बजट मंजूर होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं सेंट जॉन्स पुल का चौड़ीकरण होने के बाद राजा मंडी किदवई पार्क रेलवे पुल का भी चौड़ीकरण शुरू हो जाएगा. इसके लिए इंजीनियरों ने सर्वे कर लिया है. इसकी भी रिपोर्ट बना कर जल्द राज्य सरकार को भेज दी जाएगी. सेंट जोंस रेलवे पुल का बजट मंजूर होने के बाद पीडब्ल्यूडी और जिला प्रशासन यातायात संचालन के लिए प्रस्ताव बनाएंगे. वाहनों के लिए अन्य कहीं और से वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा. इसी रोड से वहां गुजरेंगे. जिसके लिए भी जिला प्रशासन पीडब्ल्यूडी और रेलवे अधिकारी बैठक कर तय करेंगे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel