8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा में 1 करोड़ के ड्राई फ्रूट्स की ठगी करने वाला गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आगरा में 1 करोड़ के ड्राई फ्रूट की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनसे 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के ड्राई फ्रूट्स और मसाले बरामद किए हैं.

आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में ड्राई फ्रूट और मसाले का आर्डर मंगा कर करीब एक करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनसे 1 करोड़ रुपए से अधिक कीमत के ड्राई फ्रूट्स और मसाले बरामद किए हैं. बता दें कि आगरा के थाना हरीपर्वत में तमिलनाडु की कंपनी लाइफ स्पाइस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि देवेंद्र झा ने शिकायत की थी कि उनकी कंपनी से ऑनलाइन बातचीत के बाद फॉर्मर फ्रेश कंपनी के आगरा के संजय प्लेस वृंदावन टावर स्थित कार्यालय में कथित एमडी सौरभ पालीवाल समेत कई लोगों ने 1 करोड़ रुपए कीमत का गरम मसाला ऑर्डर किया है. माल डिलीवरी होने के बाद पेमेंट नहीं किया और ऑफिस बंद कर फरार हो गए.

दो लोगों ने पुलिस से की थी शिकायत

इसी तरह कर्नाटक की कंपनी स्मार्ट केश्यु के प्रतिनिधि अल्केश शर्मा ने थाना हरिपर्वत में शिकायत की और कहा कि उनकी कंपनी से संपर्क कर फार्मर फ्रेश कंपनी के द्वारा 1000 किलो काजू आर्डर किया. जिसकी कीमत करीब 7 लाख थी. लेकिन जब पेमेंट लेने पहुंचे तो आरोपियों का ऑफिस बंद मिला. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पीड़ितों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई. जानकारी के अनुसार गुरुवार को एसओजी और थाना पुलिस के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के खाली पड़े मकान में छापा मारकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक करोड़ से अधिक कीमत 575 बोरे लौंग, इलाइची, जीरा, 40 कार्टून जावित्री, 208 अलग-अलग बैंक के चेक, 8 एटीएम, 15 इन एक्टिव सिम कार्ड, चार फर्जी आधार कार्ड, फर्जी एग्रीमेंट, एक फर्जी मेडिकल ऑफिसर की ओर 10 गुरुग्राम की मोहर, 78 विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं.

पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सौरभ पालीवाल निवासी मथुरा, राजवीर निवासी अलवर राजस्थान, संदीप गुर्जर निवासी मथुरा, अमित निवासी मथुरा, ललित निवासी मथुरा, संजय निवासी राजस्थान है. डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गैंग के सरगना सौरभ पालीवाल ने जानकारी दी है कि वह बीए सेकंड ईयर तक पढ़ा है. इसके बाद गुरुग्राम में मोबाइल रिपेयरिंग का काम किया और फिर एक ड्राई फ्रूट की कंपनी में परचेज एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम करने लगा. कुछ समय बाद दूसरी कंपनी में सेल और परचेज दोनों का काम किया. इस दौरान देश के तमाम ड्राई फ्रूट व्यापारियों और कंपनियों से उसकी पहचान हो गई थी. इसी वजह से कुछ बड़ा करने के उद्देश्य से उसने नौकरी छोड़कर आगरा में यह काम शुरू किया.

Also Read: Lucknow News: मणिपुर से अब तक 130 छात्र लौटे अपने घर, यूपी के बच्चों के लिए योगी सरकार चला रही अभियान
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

गैंग के सरगना सौरभ पालीवाल ने बताया कि आगरा में अपना ऑफिस खोलने के बाद उसने कर्मचारियों की भर्ती की और फिर व्यापारियों से संपर्क किया. पहले छोटे अमाउंट का ऑर्डर देकर पेमेंट देता था और भरोसा हासिल करने के बाद बड़े अमाउंट का ऑर्डर देकर माल मंगाता था. माल डिलीवरी होने के बाद सिम बदल दी जाती थी डिलीवर माल को अपनी कंपनी का टैग लगा कर भेज दिया जाता था. इस बार बड़ा हाथ मारने का प्लान था और माल मंगाने के बाद ऑफिस बंद कर गोदाम से माल निकाल लिया था. गुरुवार को माल दूसरी जगह शिफ्ट करवा रहा था कि उसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पूर्व में इन लोगों ने जिन लोगों से ठगी की है उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel