29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने मणिपुर में जेएनयू के प्रोफेसर को उतारा चुनावी मैदान में

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. कांग्रेस ने मणिपुर में जेएनयू के प्रोफेसर को चुनावी मैदान में उतारा है.

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. आगामी चुनावों के लिए आंतरिक मणिपुर लोकसभा सीट से जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) के प्रोफेसर अंगोमचा बिमोल अकोइजाम और बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर को टिकट दिया है. एक आधिकारिक बयान में उक्त जानकारी दी गई है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. वेणुगापोल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय समिति ने इस बाबत फैसला किया है. अकोइजाम ने पिछले साल राज्य में भड़की जातीय हिंसा पर अपनी अकादमिक अंतर्दृष्टि के लिए लोकप्रियता हासिल की. पार्टी के पूर्व विधायक आर्थर तांगखुल नगा बहुल उखरुल जिले से हैं. आर्थर का बाहरी मणिपुर सीट पर नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के उम्मीदवार और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी के टिमोथी जिमिक से मुकाबला है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

भाजपा ने एनपीएफ को समर्थन देने की घोषणा की

इधर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाहरी मणिपुर सीट पर अपनी सहयोगी एनपीएफ को समर्थन देने की घोषणा की है. राज्य की दो सीट पर लोकसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. आंतरिक मणिपुर सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और इसी दिन बाहरी मणिपुर सीट के तहत आने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों में भी वोट डाले जाएंगे जबकि बाहरी मणिपुर सीट के शेष 13 विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा.

Lok Sabha Election 2024: आरजेडी का हेलिकॉप्टर पटना पहुंचा, जानें कितने हेलिकॉप्टरों से होगा चुनाव प्रचार

चुनाव 7 चरण में कराये जाएंगे

आपको बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान पिछले दिनों कर दिया गया है. इस बार चुनाव 7 चरण में कराये जाएंगे. 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा जबकि 4 जून को मतगणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें