27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसप्रीत बुमराह के लिए फिटनेस टेस्ट होगा आयरलैंड दौरा, युवा ब्रिगेड के पास खुद को साबित करने का मौका

जसप्रीत बुमराह करीब 11 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया के लिए वह पहले असाइनमेंट पर हैं. यह सीरीज उनकी फिटनेस का टेस्ट भी होगा. बुमराह के साथ प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट से उबरकर मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

करीब 11 महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजरें होंगी जब वह आयरलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करेंगे. भारतीय टीम में आईपीएल के स्टार रूतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा हैं लेकिन नजरें बुमराह पर होंगी. यह तेज गेंदबाज दो महीने बाद भारत में शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में भारत की रणनीति का अभिन्न अंग है.

बुमराह की फिटनेस पर होगी नजर

29 वर्ष के जसप्रीत बुमराह को पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था. इसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई. पांच दिन के भीतर तीन मैचों में उन्हें अधिकतम 12 ओवर डालने हैं. इस श्रृंखला से मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर, वनडे कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को पता चलेगा कि मैच फिटनेस के मामले में बुमराह की स्थिति क्या है. पचास ओवरों का प्रारूप हालांकि बिल्कुल अलग है जिसमें उन्हें दो, तीन या चार ओवर के स्पैल में दस ओवर डालने होंगे.

Also Read: IND vs IRE: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में आयरलैंड के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, देखें PHOTOS
बीसीसीआई ने शेयर किया बुमराह का वीडियो

बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बुमराह का गेंदबाजी करते हुए वीडियो डाला है जिसमें वह शॉर्ट गेंद और यॉर्कर सभी डाल रहे हैं. मैच हालात हालांकि बिल्कुल अलग होंगे और टीम प्रबंधन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले उन्हें हड़बड़ी में उतारकर गलती कर ही चुका है. उसके बाद से वह खेल नहीं पाये हैं. इस साल की शुरुआत में एक घरेलू श्रृंखला के लिये उन्हें चुना गया था लेकिन ऐन मौके पर उनका नाम वापिस लेना पड़ा. कैरियर के लिये खतरा बनी चोट का इलाज कराने के लिये उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी.


आईपीएल में खेल चुके हैं तेज गेंदबाज जोश लिटिल

आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला से बुमराह को मैच अभ्यास भी मिलेगा और एशिया कप की तैयारी भी पुख्ता होगी. दूसरी ओर एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के पास हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. भारत के खिलाफ हालांकि अभी तक वे एक भी मैच नहीं जीत सके हैं. उनके बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल पिछले साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिये खेले थे.


एशियन गेम्स की तैयारी

बुमराह और संजू सैमसन को छोड़कर मौजूदा भारतीय टीम के सदस्य हांगझोउ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार होंगे. वे एशियाई खेलों की तैयारी को इस श्रृंखला के जरिये अंतिम रूप देना चाहेंगे. आईपीएल की खोज रिंकू और जितेश भारत के लिये टी20 क्रिकेट में पदार्पण करेंगे जबकि शिवम दुबे के पास वापसी का मौका होगा. प्रसिद्ध कृष्णा भी बुमराह की तरह वापसी कर रहे हैं. बेंगलुरू के इस तेज गेंदबाज को भी कमर के स्ट्रेट फ्रेक्चर से उबरने के लिये सर्जरी करानी पड़ी थी.


टीमें इस प्रकार हैं

भारत : जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.

आयरलैंड : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, रॉस एडेयर, मार्क एडेयर, कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट, क्रेग यंग, थियो वान वोरकोम.

दो मैचों के पूरे टिकट बिके

भारतीय क्रिकेटरों की वैश्विक लोकप्रियता ने क्रिकेट आयरलैंड जैसे उदीयमान क्रिकेट बोर्ड की चांदी कर दी है और पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के सारे टिकट बिक गए हैं. क्रिकेट आयरलैंड ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘भारत और आयरलैंड के बीच पहले दो टी20 मैचों के शत प्रतिशत टिकट बिक गए हैं और तीसरे मैच के टिकट तेजी से बिक रहे हैं.’ सभी मैच ‘द विलेज’ मालाहाइड क्रिकेट क्लब मैदान पर होंगे जिसकी क्षमता 11500 दर्शकों की है. इंग्लैंड में 2009 में टी20 विश्व कप के ग्रुप मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आयरलैंड को आठ विकेट से हराने के बाद से भारत ने अब तक आयरलैंड के खिलाफ पांचों टी20 मैच जीते हैं.

आयरलैंड को भारत से कड़ी टक्कर की उम्मीद

पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी वाली आयरलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोरकान टकर ने कहा कि उन्हें भारत से मिलने वाली कड़ी चुनौती का अहसास है. उन्होंने कहा, ‘खास अनुभव हो रहा है चूंकि बड़ी टीम खेलने आ रही है. यहां भारत को काफी समर्थन मिलेगा लेकिन इतनी बड़ी तादाद में दर्शकों का आना आयरलैंड में क्रिकेट के लिये अच्छा है.’ उन्होंने कहा, ‘टीम इन बड़े मैचों को लेकर काफी रोमांचित है. हमने विश्व कप में खेला है और भारत के खिलाफ पहले भी खेल चुके हैं. हमें पता है कि ऐसे बड़े दबाव वाले मैचों में कैसा लगता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें