ePaper

Electoral Bond: कांग्रेस ने चुनावी बॉन्ड के विवरण में गड़बड़ी की बात कही, पीएम मोदी पर किया वार

15 Mar, 2024 9:15 am
विज्ञापन
Election Commission of india

मटिया महल सीट का क्या है चुनावी माहौल

Electoral Bond: दाताओं की फाइल में 18,871 प्रविष्टियां हैं, प्राप्तकर्ताओं की फाइल में 20,421 प्रविष्टियां हैं. यह विसंगति क्यों है? जानें कांग्रेस ने क्या उठाए सवाल

विज्ञापन

Electoral Bond: कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी बॉन्ड का विवरण जारी करने के ठीक बाद गुरुवार को कहा कि दाता और प्राप्तकर्ता फाइल में प्रविष्टियों की संख्या में विसंगति है. विपक्षी दल कांग्रेस ने यह भी सवाल किया कि साझा किया गया विवरण अप्रैल 2019 की अवधि से संबंधित क्यों है, जबकि यह योजना 2017 में शुरू की गई थी. कांग्रेस के संचार विभाग में अनुसंधान और निगरानी के प्रभारी अमिताभ दुबे ने कहा कि चुनावी बॉन्ड योजना 2017 में शुरू की गई, लेकिन प्रस्तुत आंकड़े अप्रैल 2019 से हैं.

दाताओं की फाइल में 18,871 प्रविष्टियां

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर कहा, दाताओं की फाइल में 18,871 प्रविष्टियां हैं, प्राप्तकर्ताओं की फाइल में 20,421 प्रविष्टियां हैं. यह विसंगति क्यों है? दुबे के पोस्ट को टैग करते हुए कांग्रेस सांसद और आंध्र प्रदेश के पार्टी प्रभारी मनिकम टैगोर ने विसंगति का जिक्र करते हुए कहा, क्या यह संयोग है? मुझे लगता है नहीं… सरकार पर निशाना साधते हुए युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बी. वी. ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे ‘ना खाऊंगा ना खाने दूंगा’ का मतलब है कि ‘‘मैं कंपनियों को धमकाऊंगा, ईडी के छापे डलवाऊंगा, चंदा इकट्ठा करूंगा और भाजपा का खजाना भरता रहूंगा.

Electoral Bond: 1368 करोड़ रुपये का दान, जानें कौन हैं ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन

चुनावी बॉन्ड के प्रमुख खरीदार

स्टील कारोबारी लक्ष्मी मित्तल से लेकर अरबपति सुनील भारती मित्तल की एयरटेल, अनिल अग्रवाल की वेदांता, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा से लेकर कम प्रसिद्ध फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज अब रद्द किए जा चुके चुनावी बॉन्ड के प्रमुख खरीदारों में शामिल थे. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट की डेडलाइन यानी 15 मार्च शाम पांच बजे तक, से एक दिन पहले ही डाटा जारी कर दिया जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो चली है. आयोग ने 14 मार्च को ही सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी.

विज्ञापन
Agency

लेखक के बारे में

By Agency

Agency is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें