मुंबई : अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इंक़लाब ऑनलाइन पत्रिका द्वारा शनिवार, 25 अप्रैल को सुबह 10 बजे ' राष्ट्र गौरव ' सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पत्रिका के प्रधान संपादक सागर यादव 'जख्मी' ने भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित 39 रचनाकारों को ' राष्ट्र गौरव ' सम्मान से सम्मानित किया. यह सम्मान इंक़लाब ऑनलाइन पत्रिका द्वारा प्रकाशित ' शेर - ए - हिंदुस्तान ' देशभक्ति साझा काव्य संग्रह में संकलित वंदना शर्मा (पत्रकार), अशोक शर्मा (पत्रकार), ओ.पी मेरोठा हाड़ौती कवि,वीरेन्द्र शर्मा,विजय सिंह 'रवानी', जितेन्द्र कुमार 'नामदेव',दीपक 'क्रांति',अंजली खेर, अनिल कुमार 'निश्छल',ऋषि कुमार शर्मा,सुनील कुमार,ज्ञानशेर आनंद 'ज्ञानेश',डॉ. मुश्ताक़ अहमद 'सहज',डॉ. गुलाबचंद पटेल,अंकिता सिन्हा,डॉ. महेश 'व्हाइट',कैलाश गिरी, अरविन्द श्रीवास्तव, विपिन विश्वकर्मा 'वल्लभ',निशा सिंह,कल्पना गुप्ता 'रतन',सुबोध कुमार वर्मा,अमन अहमद शाह, अशफ़ाक अहमद शाह,प्रो. देवानंद बोरकर,शंकरदान चारण, राकेश कुमार कुशवाहा 'ऋषि',मुकेश शर्मा,मुमताज़ हसन,पंडित अखिलेश कुमार शुक्ला, अतर सिंह 'प्रेमी',डॉ. सुरेश वी देसाई,पुष्पा तिवारी, गौरव शर्मा,विनीता मोहता,गंगाधर नरसिंगराव चेपूरवार,अनिरुद्ध तिवारी इत्यादि प्रतिभाशाली रचनाकारों को दिया गया. इसके बाद बालकवि शिवा शर्मा ( अविनाश्य बाबू ) और लोकप्रिय कवियित्री हर्षिता श्रीवास्तव को 'इंक़लाब साहित्य रत्न' से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पत्रिका के सहायक संपादक-कुशाग्र जैन, वरिष्ठ सहयोगी रवीन्द्र त्रिपाठी (पत्रकार), संरक्षक- पंडित शिवप्रकाश 'जौनपुरी',और मार्गदर्शक हौसिला 'अन्वेषी' ऑनलाइन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में इंक़लाब परिवार ने सभी सम्मानित रचनाकारों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
