मां ममतामयी होने के साथ एक ऐसी राजदार भी होती है जो बिना कहे हर बात समझ जाती है उसे समझाने के लिए शब्दों की जरूरत नहीं होती, क्योंकि वह इशारों से ही बातें समझ जाती है | फिर चाहे पसंदीदा खाना हो, बिना कहे बताना हो या फिर वह चीज मिल जाए, जिसे अपनी मां से कभी कहा ही नहीं| जीवन में केवल मां ही ऐसी होती है, जिसे सब पता होता है| मदर्स डे के मौके पर
शहर की मां और बच्चों की ऐसे किस्से जिन्हें मां बिना कहे ही समझ जाती है|
माताजी का नाम - शीला बाई विश्वकर्मा
बेटे का नाम - अजय विश्वकर्मा