31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Poem in Hindi: सुन लो कोरोना…

Coronavirus Poem in Hindi: सुन लो कोरोना...

सुन लो कोरोना,भारतवासियों का ऐलान

सुन लो कोरोना , जान लो कोरोना ,तू मरेगा,तू मिटेगा ,

तुम्हे तुम्हारे पापों का दण्ड अवश्य मिलेगा ।

तुमने देश रोका,तुमने दुनियाँ रोकी ,

जहाज-विमान के साथ तुमने रेल भी रोकी ।

स्कूल,कॉलेज और युनिवर्सिटी में रुक गई पढ़ाई ,

विद्यार्थी ,शिक्षक एवं शिक्षाविदों पर तुम्हें जरा भी दया नहीं आई ।

तू मरेगा,तू मिटेगा ,

तुम्हे तुम्हारे पापों का दण्ड अवश्य मिलेगा ।

तू क्या समझता है — तू है सर्वशक्तिमान,

तेरा कभी नहीं होगा सत्यानाश ?

अरे, हमने तो प्लेग, हैजा,कोलोरा ,मलेरिया तथा पोलियो को किया पराजित,

तो तुम किस खेत की मूली है, जो तू नहीं होगा पराजित ।

तूने संक्रमण फैलाया ,हमने लॉकडाउन करके सेनटाईजिंग कराया ,

तूने कोरोना मरीज़ का आँकड़ा बढ़ाया ,हमने कॉरोनटाईन का दायरा बढ़ाया ।

तूने मौत का तांडव मचाया ,

हमने उपचार के तरीके सुझाया ।

कर लो करना है जितना करना है अत्याचार ,

हमारे डाक्टर ,नर्सेस और मेडिकल स्टाफ करते रहेंगे कोरोना मरीजों का उपचार ।

न रुकेंगे,,न थकेंगे लॉकडाउन का विस्तार करेंगें ,

तुम्हारी मौत तक इंतजार करेंगे ।

अब भी यदि तुम्हारे अंदर थोड़ी सी भी इंसानियत बची है , तो

जहाँ से तुम आये हो वहीँ चले जाओ.

हमें चैन से रहने दो,हमें चैन से जीने दो ।

तुम्हें तो सभी बच्चे और बुजुर्गों की बददुआ लगेगी और सजा भी मिलेगी ,

क्योंकि तू एक दिन अवश्य मरेगा  I

तो सुन लो कोरोना और कोविड-19, एक दिन ,

तुम्हें तुम्हारे पापों का दंड अवश्य मिलेगा—तुम्हें तुम्हारे पापों का दंड अवश्य मिलेगा।

लॉकडाउन के दौरान डी. के.पंडित द्वारा स्वरचित कविता , केंद्रीय विद्यालय बालीगंज,KOLKATA

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें