How To Grow Money Plant In Water: मनी प्लांट (Money Plant) को वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में बहुत ही शुभ और समृद्धि लाने वाला पौधा माना जाता है. यह न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि वातावरण को भी शुद्ध करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं? मनी प्लांट को मिट्टी के बिना सिर्फ पानी में भी उगाया जा सकता है. अगर आप इसे सही तरीके से उगाएं, तो यह लंबे समय तक हरा-भरा और स्वस्थ बना रहता है. पानी में मनी प्लांट उगाना आसान, सस्ता और सुंदर तरीका है जो घर को हरियाली और पॉजिटिव एनर्जी से भरने का काम करता है. तो चलिए जानते हैं मनी प्लांट पानी में कैसे लगाए इसके बारे में.
पानी में मनी प्लांट लगाने के फायदे
- पानी में मनी प्लांट लगाने से साफ-सफाई बनी रहती है. साथ ही पानी में मिट्टी का झंझट नहीं होता, गंदगी कम होती है.
- यह हानिकारक गैसों को कम करता है और हवा को साफ करता है.
- मनी प्लांट कांच की बोतलों या जार में यह बहुत सुंदर दिखता है.

यह भी पढ़ें- How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: नींबू का पौधा घर के बाहर लगाने से पहले हो जाइए सावधान, जानिए इसके शुभ और अशुभ संकेत
पानी में मनी प्लांट को पानी में कैसे उगाएं?
कटिंग तैयार करें
मनी प्लांट की किसी स्वस्थ शाखा को कैंची से काटें. कटिंग ऐसी लें जिसमें कम से कम 2-3 नोड्स (nodes) हों.
बोतल में पानी भरें
किसी कांच की बोतल या जार में RO या नल का साफ पानी भरकर प्लांट को लगाएं.

कटिंग को पानी में डालें
मनी प्लांट की कटिंग को पानी में इस तरह रखें कि पत्तियां ऊपर रहें और नोड्स पानी में डूबे रहें.
सही स्थान का चुनाव करें
बोतल को ऐसी जगह रखें जहां धूप अलग तरफ से (Indirect Light) आती हो. तेज धूप से पत्तियां जल सकती हैं.
पानी समय-समय पर बदलते रहें
हर 5-7 दिन में मनी प्लांट का पानी बदलें, जिससे बैक्टीरिया न रहे.

ये भी पढ़ें: Lucky Plants For Home: घर में जरूर लगाएं ये 3 चमत्कारी पौधे, आर्थिक तंगी से लेकर स्वास्थ्य तक हर समस्या होगी दूर