13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में व्याप्त समस्याओं को लेकर मुखिया ने सांसद को लिखा पत्र

प्रखंड में व्याप्त समस्याओं को लेकर मुखिया ने सांसद को लिखा पत्र

बालूमाथ़ बालूमाथ सदर पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा ने प्रखंड में व्याप्त कई जन समस्याएं व जनहित के मुद्दों को लेकर चतरा लोकसभा सांसद कालीचरण सिंह को पत्र प्रेषित किया है. साथ ही ससमय इन समस्याओं के निदान की मांग भी की है. पत्र में उन्होंने मनरेगा में मजदूरी दर बढ़ाने के लिए पहल करने, प्रधानमंत्री आवास योजना की संख्या बढ़ाने, बालूमाथ थाना चौक से बड़का बालूमाथ होते जरी ओवरब्रिज तक जर्जर सड़क को जल्द से जल्द ठीक कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक, एंबुलेंस, दवा व बेड की घोर कमी है इसे दूर करने, नल-जल जीवन मिशन योजना फिर से शुरू करने, प्रखंड में हो रहे कोयला ढुलाई से प्रदूषण बड़ी समस्या बनती जा रही है, इसके लिये अलग ट्रांसपोर्टिंग मार्ग बनवाने, सीसीएल द्वारा रोजगार सृजन कराने व टोरी-शिवपुर रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने समेत अन्य मांग की गयी है. मुखिया श्री लोहरा ने सांसद से ऐसी जटिल समस्याओं पर ठोस कार्रवाई कर इसे दूर करने की पहल की मांग की है. बच्चों को कराया गया संस्कृति दर्शन

लातेहार. जिला मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर में गुरुवार को विद्या भारती के पांच आधारभूत विषयों में से एक नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के अंतर्गत संस्कृति दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्री नर्सरी तथा कक्षा उदय के कुल 40 भैया-बहनों को बानपुर स्थित श्री संकट मोचन भवानी मंदिर में दर्शन कराया गया. इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ का शिवलिंग, बजरंगबली की मूर्ति तथा मां दुर्गा की मूर्ति के दर्शन कराये गये तथा उनके बारे में बताया गया. वहां के पुरोहित अंकित कुमार उपाध्याय ने सभी भैया-बहनों को सर्वप्रथम तिलक लगाया और सभी को प्रसाद दिया. उक्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के दिशा-निर्देशन में हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशु वाटिका प्रमुख गीता कुमारी एवं रूबी कुमारी तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel