23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा व कोलकाता को स्पेशल ट्रेनें

दरभंगा : दुर्गा पूजा के निकट आते ही ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर रही है. इसके तहत हावड़ा से रक्सौल के लिए दो दिन जनसाधारण छठ स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. वहीं कोलकाता से जयनगर तथा जयनगर से आसनसोल के लिए एक […]

दरभंगा : दुर्गा पूजा के निकट आते ही ट्रेनों में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए रेलवे लगातार स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर रही है. इसके तहत हावड़ा से रक्सौल के लिए दो दिन जनसाधारण छठ स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. वहीं कोलकाता से जयनगर तथा जयनगर से आसनसोल के लिए एक विशेष गाड़ी चलायी जायेगी.

जानकारी के मुताबिक 03042 रक्सौल से शुक्रवार चार नवंबर तथा 11 नवंबर को शाम 7.45 बजे खुलेगी जो रात 9.50 बजे सीतामढ़ी, 11.45 बजे रात में दरभंगा पहुंचेगी. हावड़ा अगले दिन दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी. इसमें सामान्य श्रेणी के 13 डिब्बे रहेंगे. वहीं 03041 हावड़ा से गुरुवार तीन व 10 नवंबर को प्रस्थान करेगी. रात 10.50 बजे वहां से रवाना होने वाली यह गाड़ी अगले दिन सुबह 9.55 बजे समस्तीपुर, 11 बजे दरभंगा, 1.35 में सीतामढ़ी तथा शाम 4.05 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

दूसरी ओर कोलकाता से आनेवाली जयनगर तथा जयनगर से आसनसोल जानेवाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेन दी गयी है. 03586 जयनगर से मंगलवार 8 व 15 नवंबर को दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी जो 12.50 बजे मधुबनी, 1.16 बजे सकरी, 1.45 दरभंगा तथा 3.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. इसके आसनसोल पहुंचने का समय रात 10 बजे निर्धारित है. वहीं 03585 कोलकाता से सोमवार सात व 14 नवंबर को रात 8.15 बजे रवाना होगी. यह गाड़ी अगले दिन सुबह छह बजे समस्तीपुर, सात बजे दरभंगा, 7.50 सकरी, 8.30 मधुबनी तथा प्रात: 9.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी शयनयान के नौ तथा सामान्य श्रेणी के छह डिब्बे रहेंगे. हालांकि रक्सौल से चलनेवाली गाड़ी छठ बाद यात्रियों को जाने में मददगार नहीं होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel