एक साल से मनचला छात्रा को राह चलते कर रहा था परेशान
फुलवारीशरीफ : शहर की उत्तरी संगत मोहल्ले में इंटर की छात्रा तानी प्रजापति ने अपने दुपट्टे से फंदा बना पंखे से लटक कर जान दे दी. घटना की जानकारी बुधवार की शाम उस समय मिली जब छात्रा का छोटा भाई विशाल कमरे का दरवाजा अंदर से बंद देख कर झांका. दीदी को पंखे से लटका देख छोटा भाई विशाल चिल्लाने लगा तब पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर दाखिल हुई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. परिजनों के मुताबिक छात्रा को मोहल्ले का ही एक मनचला बराबर छेड़छाड़ और कमेंटबाजी कर तंग करता था. छात्रा ने मनचले के खिलाफ साल भर पहले शिकायत की थी, पुलिस ने जेल भेज दिया था. फिलहाल वह मनचला जमानत पर बाहर था और फिर से कमेंटबाजी शुरू कर दी थी.
इस घटना से छात्रा मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. वहीं दबी जुबान में लोग प्रेम- प्रंसग की चर्चा भी कर रहे थे और कह रहे थे कि छात्रा उससे शादी करना चाहती. सीवान आइटीआइ में शिक्षक और शहर के उत्तरी संगत निवासी बिनोद प्रजापति की एकलौती पुत्री तानी प्रजापति इंटर में पढ़ाई कर रही थी. एक साल से मोहल्ले का युवक उसे कॉलेज जाते, राह चलते और बाजार जाते समय परेशान करता था. तंग छात्रा ने परिजनों के साथ साल भर पहले फुलवारीशरीफ थाने में शिकायत कर जेल भी भिजवाया था.
जेल से छूटने के बाद दोबारा करने लगा छेड़छाड़ : मृतका के भाई विवेक और चाची स्वाति देवी ने बताया की इधर जेल से छूटने के बाद ने दोबारा तानी प्रजापति के साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया था. थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस तमाम पहलुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस में पहले जब छात्रा ने शिकायत दर्ज करायी थी, तो कार्रवाई करते हुए मनचले को जेल भेजा गया था. इधर, दोबारा तंग करने की कोई शिकायत थाने को नहीं दी गयी थी.
मोकामा : छेड़खानी का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने बंधक बना शिक्षक नागेंद्र नाथ शर्मा से मारपीट की. यह घटना बुधवार को मोकामा के एक प्राथमिक विद्यालय में हुई. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद आरोपित को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया. जानकारी के मुताबिक शिक्षक ने ऑफिस में बुला कर पांचवें वर्ग की छात्रा के साथ गलत हरकत की. मोबाइल पर छात्रा को अश्लील तसवीर भी दिखायी. इससे गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर शिक्षक की पिटाई कर दी. शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
