19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया के इस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा गोलू-मोलू लोग, जानें मोटापे की रैंकिंग में भारत कितने नंबर पर

World Most Obese Countries: प्रधानमंत्री मोदी ने मोटापे को भारत की नई चुनौती बताया. दुनिया में इस देश सबसे ज्यादा प्रभावित, जबकि भारत अभी इतने स्थान पर है. जंक फूड की बढ़ती आदत खतरे का संकेत. फिटनेस के लिए तेल और खाने पर नियंत्रण जरूरी.

World Most Obese Countries: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि मोटापा देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभर रहा है और इसके खिलाफ लड़ाई में सभी को योगदान देना चाहिए. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए, मोदी ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले वर्षों में हर तीन में से एक व्यक्ति मोटापे से ग्रस्त होगा. उन्होंने कहा कि फिटनेस की बात करते हुए, मैं एक चिंता व्यक्त करना चाहता हूं. देश के हर परिवार को इस बात पर चिंतित होना चाहिए कि मोटापा हमारे देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. हमें खुद को मोटापे से बचाना होगा. इस दिशा में, मोदी ने अपने पिछले सुझाव को दोहराया और परिवारों से खाना पकाने के लिए 10 प्रतिशत कम तेल खरीदने और उसके उपयोग में भी 10 प्रतिशत की कटौती करने का आग्रह किया.

मोटापा, एक वैश्विक स्वास्थ्य समस्या

मोटापा पूरी दुनिया में स्वास्थ्य समस्या के रूप में सामने आ रहा है, जो हर उम्र के लोगों को प्रभावित करता है. इसे बॉडी मास इंडेक्स (BMI) 30 या उससे अधिक होने पर परिभाषित किया जाता है. मोटापा कई बीमारियों से जुड़ा हुआ है, जिनमें हृदय रोग, स्ट्रोक, टाइप-2 डायबिटीज और कुछ प्रकार के कैंसर शामिल हैं. आज सबसे बड़ी चिंता मोटापे की बढ़ती दर को लेकर है. लोग अपने बढ़ते वजन को लेकर अधिक चिंतित हैं और वजन घटाने के लिए कई तरह के उपाय आजमा रहे हैं.

पढ़ें: घर बैठे पाकिस्तान को स्वाहा! चीन और तुर्की भी दहशत में… भारत ने कर डाला इस परमाणु मिसाइल का सफल टेस्ट, जानें रेंज और स्पीड

World Most Obese Countries in Hindi: दुनिया के सबसे मोटे देश

विश्व मोटापा आंकड़ों (World Obesity Data) के अनुसार, अमेरिकन समोआ दुनिया में सबसे अधिक मोटापा दर वाला देश है, जहां 70% आबादी मोटापे से ग्रस्त है. इसके बाद नौरू (Nauru) का नाम आता है, जहां 69% लोग मोटापे से जूझ रहे हैं. टोकेलाउ (Tokelau) 67% मोटापा दर के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं, कुक आइलैंड्स (Cook Islands) 66% के साथ चौथे और नीयू (Niue) 63% के साथ पांचवें स्थान पर है. अन्य देशों में टोंगा, तुवालु, समोआ, फ्रेंच पोलिनेशिया और अमेरिका भी शामिल हैं.

India Obesity Rank in Hindi: मोटापे की रैंकिंग में भारत कितने नंबर पर

भारत में भी मोटापा तेजी से बढ़ रहा है, जिसका एक बड़ा कारण जंक फूड का सेवन है. हालांकि, वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति गंभीर नहीं मानी जाती. भारत 200 देशों की सूची में 180वें स्थान पर है, जहां मोटापे की दर लगभग 5.38% आंकी गई है. यह इसलिए भी खास है क्योंकि भारत एक निम्न-मध्य आय वाला देश है, जबकि मोटापे की सबसे अधिक दर वाले देश प्रायः उच्च आय वर्ग में आते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘सुदर्शन चक्र’ का नाम ही काफी! भारत की यह मिसाइल दुश्मनों को कर देगी तबाह, पुतिन के दूत ने किया बड़ा ऐलान

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel