Watch Video: अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत अलास्का में अपनी सैन्य शक्ति के प्रदर्शन से किया. एंकरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन पर पुतिन के विमान से उतरते ही आसमान में अमेरिकी B-2 स्टील्थ बॉम्बर और F-22 फाइटर जेट्स ने फ्लाईओवर किया.
पुतिन ने सिर ऊपर कर के देखा
भारतीय समयानुसार शनिवार रात 12 बजकर 35 मिनट पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अलास्का पहुंचे. इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विमान ‘एयरफोर्स वन’ लैंड कर चुका था. रेड कार्पेट पर दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया. मुलाकात के दौरान अमेरिकी वायुसेना का पावर शो देखने को मिला, जो कि लोगों का ध्यान खींचने वाला रहा है. जब दोनों देशों के नेता रेड कार्पेट पर चल रहे थे, तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ अमेरिकी B-2 स्टील्थ बॉम्बर और F-22 फाइटर जेट्स ने फ्लाईओवर किया, जिसे पुतिन ने सिर ऊपर कर के देखा, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहे.
यह भी पढ़ें- Trump-Putin Meeting: ट्रंप और पुतिन ने गर्मजोशी से मिलाया हाथ, दुनिया की दो सबसे बड़ी शक्तियों की अहम बैठक
10 साल बाद अमेरिका पहुंचे पुतिन
गौरतलब है कि राष्ट्रपति टंप और पुतिन के बीच यह मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध और उसके संभावित समाधान पर केंद्रित है. पुतिन करीब 6 साल बाद किसी बड़े पश्चिमी देश के नेता से मिले हैं. वहीं, अमेरिका में पुतिन 10 सालों के बाद पहुंचे. साल 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में गए थे. इस दौरान वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण दिया था. इसलिए इस बैठक पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई थी.
B-2 बॉम्बर ने हाल ही में ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को किया ध्वस्त
अमेरिकी B-2 बॉम्बर वही लड़ाकू विमान है, जिसने हाल ही में ईरान के फोर्डो, नतांज और इस्फ़हान न्यूक्लियर प्लांट को ध्वस्त किया था. एक्सपर्ट का मानना है कि अमेरिका इस प्रदर्शन से पुतिन को अपनी ताकत का संदेश देना चाहता था. जानकारी के मुताबिक, B-2 बॉम्बर की लागत करीब 2 अरब डॉलर से ज्यादा है, जबकि इसके रखरखाव के लिए साल भर में करीब 2 करोड़ डॉलर का खर्च आता है.

