26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिरण को निगलने ही वाला था अजगर, लाठी लिए आ गया एक शख्स, फिर जो हुआ… देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ा सा अजगर सांप एक हिरण को अपनी कुंडली में दबोच लिया है. इसी समय एक शख्स डंडा लेकर वहां पहुंच गया, फिर जो हुआ... देखें वीडियो.

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जंगल के इलाके का दृश्य दिख रहा है. जहां एक बड़े और खतरनाक अजगर सांप ने हिरण को दबोच लिया था. अजगर की कुंडली में जकड़ा हिरण तड़प रहा है. वो उसकी जकड़ से निकलने की ताबड़तोड़ कोशिश कर रहा है, लेकिन अजगर की पकड़ से निकल पाने में पूरी तरह असमर्थ है.

हिरण को दबोच चुका था सांप

सांप और हिरण के बीच जिंदगी और मौत की जद्दोजहद काफी समय से जारी थी. विशाल अजगर हिरण को पूरी तरह अपने काबू में कर लिया था. हिरण लाचार होकर मौत का इंतजार करने लगा था. इसी बीच सड़क से गुजरते एक शख्स ने दोनों की जंग देख ली. उस शख्स ने हिरण की मदद करने की सोची, और पास के किसी पेड़ की एक शाखा तोड़कर उससे सांप को मारने लगा.

हिरण की बच गई जान

अपने ऊपर प्रहार होता देख सांप पहले को उस शख्स को ही अपनी चपेट में लेने के लिए उसकी तरफ अपना बड़ा सा मुंह किया. लेकिन शख्स सांप की पहुंच से दूर खड़ा था. और लगातार डंडे से प्रहार कर रहा था. इसी दौरान खुद पर डंडे से होते प्रहार को देखते हुए सांप ने वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझी. एक झटके में सांप ने हिरण को छोड़कर वहां से फरार हो गया. हिरण भी जान बचाकर जंगल की ओर भाग गया.

वायरल हो रहा वीडियो

अजगर सांप और हिरण की यह जंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 13 लाख लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘अजगर इतने बड़े हिरण को नहीं निगल सकेगा.’ एक और यूजर ने लिखा ‘प्रकृति के जीवन और मृत्यु के चक्र का सम्मान करें. यदि आप इसे बाधित करते हैं, तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं.’

Also Read: Viral Video: नन्हें हाथी ने की शानदार स्लाइडिंग, पीछे खड़ी निहार रही थी मां, देखें दिल को छूने वाला वीडिया

माउंट एटना पहुंचे थे पर्यटक, अचानक होने लगा ज्वालामुखी विस्फोट, सिर पर पैर रखकर भागे, वीडियो वायरल

काली चींटियों ने मिट्टी में मिलाया सांप का गुरूर! ले रहा था पंगा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub