8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो मादुरो का संदेश, वही मेरा… ट्रंप की धमकी के बाद बोलीं वेनेजुएला की उप राष्ट्रपति, US के सहयोग की जताई उम्मीद

Venezuela Acting President Invite US Govt to collaborate: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज निकोलस मादुरो की अमेरिका द्वारा गिरफ्तारी के बाद संदेश जारी किया है. उन्होंने इस दौरान मादुरो के प्रति निष्ठा भी दिखाई और अमेरिकी सरकार को देश में सहयोग करने के लिए आमंत्रित ही किया है. उन्होंने कहा कि शांति और संवाद का उनका संदेश भी वही है, जो मादुरो का रहा है.

Venezuela Acting President Invite US Govt to collaborate: वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज निकोलस मादुरो के पद से हटाए जाने के बाद सत्ता संभालेंगी. हालांकि, रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला के नेता निकोलस मादुरो को देश से ले जाने की आलोचना की है और मांग की है कि अमेरिका उन्हें वापस लौटाए. इस पर ट्रंप ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि अगर वह सही काम नहीं करती है, तो उन्हें बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, शायद मादुरो से भी बड़ी. ट्रंप ने यह चेतावनी अंटलांटिक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में दी. इस धमकी के बाद डेल्सी रोड्रिगेज ने अमेरिका सरकार को सहयोग के एजेंडे पर मिलकर काम करने का निमंत्रण देते हुए एक संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला अमेरिका के साथ काम करना चाहता है, हालांकि उन्होंने इस दौरान मादुरो के प्रति भी अपना समर्थन जाहिर किया और कहा कि उनका संदेश वही है, जो राष्ट्रपति निकोलस का था.

इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “वेनेजुएला की ओर से दुनिया के नाम और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक संदेश: वेनेजुएला शांति और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. हमारा देश बाहरी खतरों के बिना, आपसी सम्मान और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माहौल में जीना चाहता है. हमारा मानना है कि वैश्विक शांति की नींव हर देश के भीतर शांति सुनिश्चित करने से रखी जाती है. हम अमेरिका और वेनेजुएला के बीच और क्षेत्र के अन्य देशों के साथ वेनेजुएला के संबंधों को संतुलित और सम्मानजनक बनाने को प्राथमिकता देते हैं, जो संप्रभु समानता और आंतरिक मामलों में गैर-हस्तक्षेप के सिद्धांतों पर आधारित हों. यही सिद्धांत दुनिया के बाकी देशों के साथ हमारी कूटनीति का मार्गदर्शन करते हैं.”

वही संदेश जो मादुरो का, अमेरिका को साथ काम करने के लिए आमंत्रित करते हैं – डेल्सी रोड्रिगेज

हालांकि अमेरिका ने संकेत दिया है कि मादुरो के बाद के परिदृश्य में रोड्रिगेज उनकी पसंदीदा नेता होंगी. इसके बावजूद रोड्रिगेज ने मादुरो के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए कहा कि शांति और संवाद का उनका संदेश भी वही है, जो मादुरो का रहा है. उन्होंने कहा, “हम अमेरिका सरकार को अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में साझा विकास पर केंद्रित सहयोग के एजेंडे पर हमारे साथ काम करने के लिए आमंत्रित करते हैं, ताकि स्थायी सह-अस्तित्व को मजबूत किया जा सके.” 

उन्होंने आगे कहा, “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, हमारे लोग और हमारा क्षेत्र शांति और संवाद के हकदार हैं, युद्ध के नहीं. यही हमेशा राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का संदेश रहा है और आज पूरे वेनेजुएला का भी यही संदेश है. यही वह वेनेजुएला है, जिस पर मैं विश्वास करती हूं और जिसके लिए मैंने अपना जीवन समर्पित किया है. मैं ऐसे वेनेजुएला का सपना देखती हूं, जहां सभी अच्छे वेनेजुएलाई एकजुट हो सकें. वेनेजुएला को शांति, विकास, संप्रभुता और एक सुरक्षित भविष्य का अधिकार है.”

मादुरो के बेटे ने सड़क पर संघर्ष की बात दोहराई

इससे पहले, अपदस्थ वेनेजुएलाई नेता निकोलस मादुरो के बेटे निकोलस मादुरो गुएरा ने कहा था कि इतिहास यह बताएगा कि गद्दार कौन थे. सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो संदेश में मादुरो गुएरा ने सत्तारूढ़ आंदोलन के भीतर संभावित विश्वासघात की चेतावनी दी और कहा कि इतिहास दोषियों को बेनकाब करेगा. उन्होंने आंतरिक साजिश की ओर इशारा किया. ला गुआइरा प्रांत से सांसद और सत्तारूढ़ यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफ वेनेजुएला (PSUV) के सदस्य मादुरो गुएरा ने कहा कि हालिया घटनाक्रम के बावजूद पार्टी एकजुट बनी रहेगी. उन्होंने समर्थकों से 4 और 5 जनवरी को सार्वजनिक लामबंदी में हिस्सा लेने की अपील की, ताकि नेतृत्व के इर्द-गिर्द एकजुटता मजबूत की जा सके.

आज मादुरो के खिलाफ सुना जाएगा मुकदमा

निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस अमेरिका की हिरासत में हैं. उन्हें 3 जनवरी को रात में अमेरिकी सेना की डेल्टा फोर्स ने गिरफ्तार किया. उन्हें रात में ही न्यूयॉर्क ले जाया गया. सोमवार को मादुरो को न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट की एक संघीय अदालत में पेश होने की संभावना है. उन पर कथित “नार्को-आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी की साजिश” से जुड़े आरोप लगाए गए हैं. शनिवार को किए गए अमेरिकी अभियान के बाद यह उनकी पहली अदालत में पेशी होगी.

ये भी पढ़ें:-

UAE के जाते ही सऊदी अरब ने STC को खदेड़ा, हदरामौत और अल-महारा में लौटी यमन सरकार

मां की कसम… मादुरो की गिरफ्तारी के बाद बेटे का पहला बयान, अमेरिकी कार्रवाई पर कहा- इतिहास बताएगा कि…

मुझे खुश करना जरूरी… ट्रंप की भारत को धमकी; रूसी तेल व्यापार जारी रहा तो बढ़ेगा टैरिफ

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel