15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस की घेराबंदी में जुटा अमेरिका, इन देशों में भेजे 12000 US सैनिक, कहा- युद्ध नहीं जीत पाएगा रूस

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध खतरनाक स्तर पर पहुंचते जा रहा है. युद्ध के 17वें दिन रूस ने हमला तेज कर दिए हैं. वो लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमला कर रहा है. इधर, अब अमेरिका समेत पश्चिम देश भी युद्ध में कूद गए हैं. अमेरिका रूस को घेरने के लिए अपनी सेना भेज रहा है.

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध खतरनाक स्तर पर पहुंचते जा रहा है. युद्ध के 17वें दिन रूस ने हमला तेज कर दिए हैं. वो लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमला कर रहा है. इधर, अब अमेरिका समेत पश्चिम देश भी युद्ध में कूद गए हैं. अमेरिका रूस को घेरने के लिए अपनी सेना भेज रहा है. खबर है कि अमेरिका 12 हजार सैनिकों को लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया जैसे देशों में भेज रहा है. बता दें, इन देशों की सीमाएं रूस से सटती हैं.

इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हम यूक्रेन के साथ छिड़े रूस के युद्ध में यूक्रेन के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि रूस कभी यूक्रेन से नहीं जीत सकता. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि, हम यू्क्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहे और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के खिलाफ छेड़े गए युद्ध में कभी विजयी नहीं होंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका यूक्रेन में तीसरा विश्व युद्ध नहीं लड़ने जा रहा है, लेकिन रूस को कड़ा संदेश देते हुए बाइडेन ने साफ कर दिया कि वाशिंगटन नाटो के दायरे में आने वाले देशों की हर इंच जमीन की रक्षा करेगा. बाइडन ने अपने बयान में यूक्रेन की तारीफ करते हुए कहा कि, रूसी के खिलाफ यूक्रेन ने लोग गजब की बहादुरू से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका भी लगातार सुरक्षा सहायता दे रहा है.

जो बाइडेन ने कहा कि, हम नाटो के दायरे में आने वाली हर एक इंच जमीन की रक्षा के लिए हम तत्पर हैं. बाइडन ने कहा कि इसी को देखते हुए हम लातविया, एस्टोनिया, लिथुआनिया और रोमानिया सहित कुछ अन्य देशों में अपनी सेना भेज रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, भले ही नाटो क्षेत्र की रक्षा का पवित्र दायित्व हम पर है, लेकिन हम यूक्रेन में तीसरा युद्ध नहीं लड़ेंगे.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel