30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन के जासूसी गुब्बारे से अमेरिका में मचा हड़कंप! राष्ट्रपति जो बाइडन को फौरन दी गयी जानकारी

us china relations : पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने आगे कहा कि गुब्बारे के बारे में पता चलते ही अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की.

चीनी जासूसी गुब्बारा से अमेरिका घबरा गया है. जी हां…इस बाबत अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन का बयान सामने आया है. पेंटागन ने मामले को लेकर बताया कि अमेरिका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा नजर आया है. इस गुब्बारे का आकार ‘‘तीन बसों’’ के बराबर बताया जा रहा है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिकी सरकार को एक जासूसी गुब्बारे का पता चला है और उस पर नज़र रखी जा रही है जो अभी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है. उन्होंने कहा कि नोराड (नॉर्थ अमेरिकन एयरोस्पेस डिफेंस कमांड) उस पर करीबी नजर बनाये है. गुब्बारे को गुरुवार को मोंटाना में देखा गया था और इसका आकार ‘‘तीन बसों के बराबर’’ बताया जा रहा है.

तुरंत कार्रवाई की गयी

पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने आगे कहा कि गुब्बारे के बारे में पता चलते ही अमेरिकी सरकार ने संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि गुब्बारा वाणिज्यिक हवाई क्षेत्र से काफी ऊंचाई पर है और इससे जमीन पर लोगों को कोई खतरा नहीं है. एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को इस घटना के बारे में जानकारी दी गयी है. पेंटागन इससे निपटने के लिए तमाम विकल्पों पर गौर कर रहा है.

Also Read: पश्चिमी देशों को मनाने की फिराक में चीन, यूक्रेन युद्ध में रूस का समर्थन करना पड़ा भारी
‘‘त्वरित कार्रवाई’’ करने को कहा गया

अधिकारियों ने बताया कि ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल मार्क मिली और अमेरिकी उत्तरी कमान के जनरल ग्लेन वैनहर्क ने जमीन पर लोगों की सुरक्षा को संभावित खतरे के मद्देनजर ‘‘त्वरित कार्रवाई’’ करने को कहा है. रक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी तक हमें पता चला है कि गुब्बारे का इस्तेमाल खुफिया जानकारी हासिल करने के मकसद से किया गया. संवेदनशील सूचनाओं को विदेशियों के हाथ लगने से रोकने के लिए हम कार्रवाई कर रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें