15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना टीका नहीं लगाने पर दुनिया में पहली बड़ी कार्रवाई, अमेरिका ने 27 वायु सैनिकों को नौकरी से निकाला

अमेरिकी वायुसेना की प्रवक्ता एन स्टेफनेक ने कहा कि इन एयरमैन को टीका नहीं लगवाने की वजह बताने का मौका दिया गया था, लेकिन किसी ने भी इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया.

वॉशिंगटन : कोरोना महामारी के खिलाफ शुरू किए गए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का दुनिया का सबसे पहला मामला अमेरिका से सामने आ रहा है. कोरोना का टीका लगवाने से इनकार करने पर अमेरिका में 27 वायु सैनिकों से नौकरी से निकालने का मामला प्रकाश में आया है. यह दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जिसमें कोरोना रोधी टीका नहीं लगवाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी वायुसेना ने अपने सैनिकों को 2 नवंबर तक कोरोना रोधी टीका लगवाने का समय निर्धारित किया था. हालांकि, यहां के हजारों सैनिकों ने टीका लगाने से इनकार कर दिया या फिर इससे छूट मांगी.

अमेरिकी वायुसेना की प्रवक्ता एन स्टेफनेक ने मीडिया को बताया कि ये टीका से जुड़े कारणों की वजह से हटाए जाने वाले पहले एयरमैन हैं. वहीं, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा संकट से निपटने के लिए टीकाकरण बेहद महत्वपूर्ण है.

अमेरिकी वायुसेना की प्रवक्ता एन स्टेफनेक ने कहा कि इन एयरमैन को टीका नहीं लगवाने की वजह बताने का मौका दिया गया था, लेकिन किसी ने भी इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया. बता दें कि अमेरिका के 97 फीसदी सैनिक टीका लगवा चुके हैं. वहीं, अब तक विभिन्न बलों में तैनात 79 अमेरिकी सैनिकों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है.

Also Read: बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए वयस्क जरूर लगवाएं टीका, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय
कैलिफोर्निया में आज से मास्क पहनना जरूरी

इसके साथ ही, अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन लोगों के अनिवार्य रूप से मास्क पहनने के नियम को दोबारा लागू करने की तैयारी कर रहा है. कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम के प्रशासन ने ऐलान किया है कि अनिवार्य रूप से मास्क पहनने का नया नियम बुधवार से 15 जनवरी तक लागू रहेगा. यह नियम ऐसे समय लागू किया जा रहा, जब छुट्टियों के दिन शुरू होने वाले हैं और लोगों का आवागमन बढ़ने से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने की आंशका काफी बढ़ गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel