14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताज महल की तरह अमेरिकी राष्ट्रीय उद्यानों में प्रवेश के लिए विदेशी दें अधिक शुल्क, सांसद की मांग

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने देश के राष्ट्रीय उद्यानों में प्रवेश के लिए विदेशी पर्यटकों से 16 से 25 डॉलर (1200 से लेकर 2000 रुपये) का अतिरिक्त शुल्क लेने का कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने तर्क दिया कि भारत ताज महल जैसे स्मारकों में प्रवेश के लिए यही करता है.

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने देश के राष्ट्रीय उद्यानों में प्रवेश के लिए विदेशी पर्यटकों से 16 से 25 डॉलर (1200 से लेकर 2000 रुपये) का अतिरिक्त शुल्क लेने का कानून बनाने की मांग की है. उन्होंने तर्क दिया कि भारत ताज महल जैसे स्मारकों में प्रवेश के लिए यही करता है. ‘ग्रेट अमेरिकन आउटडोर अधिनियम’ में संसोधन का यह प्रस्ताव सांसद माइक एंजी ने पेश किया, जिसका उद्देश्य अमेरिका के कई शीर्ष स्मारकों और राष्ट्रीय उद्यानों के रखरखाव के लिए धन एकत्र करना है.

सांसद ने कहा कि राष्ट्रीय उद्यान सेवा के अनुसार उद्यानों के लंबित रखरखाव के काम के लिए करीब 12 अरब डॉलर की आवश्यकता है. पिछले वर्ष राष्ट्रीय उद्यान सेवा का बजट 4.1 अरब डॉलर था. एंजी ने कहा कि इस संसोधन के अनुसार विदेशी पर्यटकों को देश में प्रवेश के समय ही इन उद्यानों का लुत्फ उठाने के लिए 16 से 25 डॉलर अधिक का भुगतान करना होगा.

Also Read: प्राइवेट कंपनियों को अब अंतरिक्ष गतिविधियों की अनुमति, ISRO प्रमुख ने किया ऐलान

पिछले कई समय से इन उद्यानों में आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा, उदाहरण के तौर पर, भारत में ताज महल देखने जाने वाले विदेशी पर्यटकों को 18 डॉलर का भुगतान करना पड़ता है जबकि स्थानीय लोगों को 56 सेंट देना होता है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर राष्ट्रीय उद्यान में विदेशी पर्यटकों को 25 डॉलर का भुगतान करना होता है जबकि स्थानीय लोग केवल 6.25 डॉलर देते हैं.

दुनिया के सातवें आश्‍चर्य में शुमार ताज महल

फरवरी में भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आगरा स्थित दुनिया के सातवें आश्‍चर्य में शुमार ताज महल का दीदार. ट्रंप और उनकी पत्‍नी मेलानिया अपने पूरे काफिले के साथ एयरफोर्स वन में सवार होकर ताज नगरीपहुंचे थे. ऐतिहासिक ताजमहल परिसर में पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में संदेश लिखा था- ताज महल हमें प्रेरणा देता है. यह भारत की संस्कृति की विभिन्नता और संपन्नता की शानदार विरासत है. थैंक्यू इंडिया.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें