17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को दी मंजूरी, साल के अंत तक वितरण की उम्मीद

Britain, Johnson and johnson, Single dose vaccine : नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दुनिया भर अधिकतर देश वैक्सीनेशन अभियान को तेजी कर रहे हैं. वहीं, ब्रिटेन ने शुक्रवार को जॉनसन एंड जॉनसन की जानसेनयूके कंपनी के सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी दे दी. इसकी सूचना ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य सचिव ने ट्वीट कर दी है.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ दुनिया भर अधिकतर देश वैक्सीनेशन अभियान को तेजी कर रहे हैं. वहीं, ब्रिटेन ने शुक्रवार को जॉनसन एंड जॉनसन की जानसेनयूके कंपनी के सिंगल डोज वैक्सीन को मंजूरी दे दी. इसकी सूचना ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य सचिव ने ट्वीट कर दी है.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने ट्वीट कर कहा है कि ”जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को दवाएं और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी ने ब्रिटेन में उपयोग के लिए स्वीकृत किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि यह चौथा स्वीकृत वैक्सीन हमारा हथियार होगा. सभी योग्य अपनी खुराक अवश्य लें.”

वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट कर कहा है कि ”यह बहुत ही स्वागत योग्य समाचार है और हमारे बेहद सफल वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए एक और प्रोत्साहन है. जैसा कि हम सभी को अपनी खुराक प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, एकल-खुराक जानसेन वैक्सीन लोगों को वायरस से बचाने में हमारी मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा.”

Undefined
ब्रिटेन ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन को दी मंजूरी, साल के अंत तक वितरण की उम्मीद 2

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सरकार ने वैक्सीन की दो करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है. मालूम हो कि ब्रिटेन में छह करोड़ से ज्यादा लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन अब तक लगायी जा चुकी है. नयी सिंगल डोज वैक्सीन की स्वीकति मिलने से वैक्सीनेशन अभियान में और तेजी आयेगी.

ब्रिटेन के स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल विभाग ने कहा है कि ”जानसेन यूके कोविड-19 वैक्सीन को दवाएं और स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी द्वारा ब्रिटने में उपयोग के लिए अधिकृत किया गया है. यह नैदानिक परीक्षणों और वैक्सीन की सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के विश्लेषण का अनुसरण करता है. इस साल के अंत में डिलीवरी होने की उम्मीद है.”

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें