27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या मस्क बनाएंगे अमेरिका में सरकार? X पर की ‘The America Party’ की घोषणा, 80% लोगों का समर्थन

The America Party: एलॉन मस्क का एक बड़ा बयान सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका को एक नए राजनीतिक दल की जरूरत है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोल चलाया था, जिसके परिणाम की चर्चा करते हुए इशारों-इशारों में उन्होंने एक नया दल बनाने का संकेत दिया है.

The America Party: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में दरार आती दिख रही है. दोनों एक-दूसरे पर तीखे शब्दों के बाण से निशाना साधने से चूक नहीं रहे हैं. इन सब के बीच एलॉन मस्क का एक और बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने अमेरिका को एक नए दल की जरूरत है इस पर जोर देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसकी चर्चा अब सब जगह हो रही है.

एलॉन मस्क द्वारा चलाए गए पोल का परिणाम

जानकारी के मुताबिक, एलॉन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोल चलाया था. इसमें उन्होंने लोगों से पूछा था कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई जानी चाहिए. पोल के रिजल्ट का खुलासा करते हुए मस्क बताते हैं कि 80 प्रतिशत लोगों ने नई पार्टी बनाए जाने के समर्थन में वोट किया है.

एलॉन मस्क ने पोस्ट में क्या लिखा?

एलॉन मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा कि जनता ने फैसला सुनाया है कि अमेरिका को एक नए राजनीतिक दल की जरूरत है, जो कि बीच के 80 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करे. ठीक 80 प्रतिशत लोगों ने इसका समर्थन किया है. यही नियति है. मस्क ने इसके बाद एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने सिर्फ लिखा है ‘द अमेरिका पार्टी’. इस पार्टी को लेकर एलॉन मस्क ने अभी सिर्फ विचार रखा है, लेकिन इसे कई लोग अमेरिकी राजनीति में एक नए युग की दस्तक के तौर पर देख रहे हैं. इसका एक कारण मस्क का बढ़ता हुआ सोशल मीडिया प्रभाव माना जा रहा है, जो कि दिन-ब-दिन और भी मजबूत होता दिख रहा है.

यह भी पढ़े: Bilawal Bhutto in US : जैश को खत्म करो, हिंदुओं को सुरक्षा दो, बिलावल भुट्टो  को अमेरिका ने दिया टास्क

यह भी पढ़े: Pakistan Poverty Crisis: भूख से हारा पाकिस्तान, परमाणु बम नहीं भर रहा पेट, आधी आबादी गरीबी रेखा से नीचे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel