32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Earthquake: फिजी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 दर्ज, जानें कैसी है स्थिति

फिजी में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गयी है. शुरूआती दौर में जो जानकारी सामने आयी है उससे पता चलता हैं कि भूकंप की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Fiji Earthquake: फिजी में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए. इस भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह के 10 बजे महसूस किये गए थे और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.3 दर्ज की गयी है. बता दें फिजी दक्षिण प्रशांत में स्थित एक देश है और यहां 300 से अधिक द्वीपों का एक द्वीपसमूह है. NCS की माने तो इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 569 किलोमीटर की गहराई पर था. शुरूआती दौर में जो जानकारी सामने आयी है उसमें पता चलता है कि इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

इंडोनेशिया में भी आये थे भूकंप के झटके

इंडोनिया के मुख्य द्वीप जावा और पर्यटक द्वीप बाली के कई हिस्सों में शुक्रवार को तेज भूकंप के झहालांकि जान-माल के किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है. अमेरिकी भूगर्भविज्ञान सर्वेक्षण संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पूर्वी जावा द्वीप के तटीय शहर तूबान के उत्तर में 96.5 किलोमीटर की दूरी पर 594 किलोमीटर की गहराई पर था और उसकी तीव्रता 7.0 थी. सोशल मीडिया पर सामने आये वीडियो में मध्य जावा, योगयाकार्ता में मकान एवं भवन कई सेंकेंड के लिए कंपित होते नजर आये और लोग डर के मारे उनसे बाहर आ गये थे.

क्यों आते हैं भूकंप के झटके

भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है. धरती के भीतर सात प्लेट्स होती हैंजो लगातार घूमती रहती हैं. जब ये प्लेट्स किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं. सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं. इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता ढूंढती है, इसी कारण से धरती हिलती है और हमें भूकंप के झटके महसूस होते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें