ePaper

अल्लाह हू अकबर बोलकर चाकू से तीन लोगों पर किया हमला, स्पेनिश पुलिस ने मारी गोली

25 Nov, 2025 8:32 am
विज्ञापन
Spanish Police Shots Teen Who Shouted Allahu Akbar after stabbing 3 People.

स्पेनिश पुलिस ने 3 लोगों को चाकू मारने के बाद अल्लाह हू अकबर चिल्लाने वाले किशोर को गोली मारी. फोटो- एक्स (@TracTerrorism).

Spanish Police Shots Teen: स्पेन की राजधानी मैड्रिड में पुलिस ने एक किशोर को गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि उसने तीन लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया था. इसके बाद पुलिस पर भी हमला किया. हालांकि पुलिस ने पहले उसे इलेक्ट्रिक शॉक देकर रोकना चाहा, लेकिन असर न होने पर गोली मारी गई.

विज्ञापन

Spanish Police Shots Teen: स्पेन की राजधानी मैड्रिड में एक किशोर आयु के लड़के ने ‘अल्लाह हू अकबर’ चिल्लाकर तीन लोगों को चाकू मार दिया. इसके बाद उसने पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश की. पहले तो पुलिस ने उसे इलेक्ट्रिक शॉक देकर टेजर करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी वह काबू नहीं आया तो उसे गोली मारी. संदिग्ध मोरक्को मूल का एक स्पेनिश नागरिक है. वह पुलिस द्वारा काबू करने की कोशिश के दौरान कुरान की आयतें भी पढ़ रहा था. उसे ग्रेगोरियो मारानॉन अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार सुबह तक वह पुलिस सुरक्षा में था.

घटना की शुरुआत शनिवार दोपहर करीब 2 बजे हुई, जब पुलिस को पुएंते दे वालेकास इलाके की मार्टिन अल्वारेज स्ट्रीट से सूचना मिली कि अरबी मूल का दिखने वाला एक युवक तीन लोगों पर चाकू से हमला कर रहा है. डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार पीड़ितों में एक बुजुर्ग महिला और एक 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल थे, जिसके सीने में लगभग दो इंच गहरा घाव पाया गया. कुछ घंटों बाद संदिग्ध के भाई ने पुलिस को फोन कर बताया कि वह बड़े चाकू के साथ अपने घर में छिपा है और बेहद आक्रामक व्यवहार कर रहा है. स्थिति को “इस्लामिक आतंकवादी घटना” मानते हुए पुलिस ने डेमोंस्ट्रेशन और एंटी-टेरर ऑपरेशन्स में विशेषज्ञ एक एलीट यूनिट को मौके पर भेजा.

टेजर का नहीं हुआ असर

अधिकारियों के लगभग 4:30 बजे फ्लैट में प्रवेश करने पर 18 वर्षीय युवक को दो बार टेजर किया गया, लेकिन वह चाकू लेकर पुलिस पर झपटा. पुलिस का कहना है कि टेजर का असर उस किशोर पर नहीं हुआ, जिसके बाद अधिकारियों को गोली चलानी पड़ी. उसे चार गोलियां मारी गईं. एक गोली उसके फेफड़े को चीरते हुए निकल गई और दूसरी उसके गुर्दे में लगी. आपातकालीन सेवाओं ने उसे ग्रेगोरियो मारान्योन अस्पताल पहुंचाया, जहां रविवार सुबह तक वह सुरक्षा में रखा गया था.

स्पेनिश पुलिस यूनियन ने कार्रवाई को बताया सही

स्पेनिश पुलिस यूनियन JUPOL ने बाद में अधिकारियों का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने एक कट्टरपंथी हो चुके युवक को निष्क्रिय करने के लिए उचित कार्रवाई की, जिसने पहले तीन अन्य लोगों पर हमला किया था. जांच रविवार को भी जारी रही. स्पेनिश मीडिया के अनुसार, हालांकि मामले की जांच इस्लामिक आतंकवादी हमले के तौर पर की जा रही थी, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि घटना के समय संदिग्ध नशे के प्रभाव में था. चाकू से घायल सभी तीनों पीड़ितों का इलाज किया गया और किसी की भी हालत को जीवन-घातक नहीं बताया गया है. वहीं हमलावर की हालत के बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है. 

ये भी पढ़ें:-

पेशावर में फूटा बम तो अफगानों के पास भागा पाकिस्तान, शांति के लिए देने लगे इस बात की दुहाई

10,000 साल बाद फूटा ज्वालामुखी भारत में बढ़ा सकता है मुश्किल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

शॉल ओढ़कर मौत बनकर आया फिदायीन! कुछ सेकेंड रुका और फिर खुद को उड़ा दिया, CCTV में कैद पेशावर का

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें