35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

जापानी प्राइवेट स्पेस कंपनी का अंतरिक्ष यान चांद पर क्रैश, लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

Ispace Spaceship Crashed: कंपनी ने कहा कि ऐसी उच्च संभावना है कि यान चंद्रमा की सतह पर उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह ISpace के लिए बेहद निराशाजनक है, क्योंकि वह करीब साढ़े चार महीने से इस मिशन पर काम कर रहा था.

Japan Spaceship Crashed: जापान की एक कंपनी का अंतरिक्ष यान आज चंद्रमा पर उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के कारण यान से संपर्क टूट गया और उड़ान नियंत्रक यह पता लगाने की कोशिशों में जुटे हैं कि आखिर वहां हुआ क्या. संपर्क टूटने के छह घंटे से अधिक समय बाद तोक्यों की कंपनी आईस्पेस (Ispace) ने उस बात की पुष्टि की, जिसका सभी को संदेह था.

अभी तक केवल तीन देश ही कर ऐसा पाए

कंपनी ने कहा कि ऐसी उच्च संभावना है कि यान चंद्रमा की सतह पर उतरने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह आईस्पेस के लिए बेहद निराशाजनक है, क्योंकि वह करीब साढ़े चार महीने से इस मिशन पर काम कर रहा था, जिसका मकसद चंद्रमा की सतह पर एक स्पेस शिप को सफलतापूर्वक उतारना था. ऐसा अभी तक केवल तीन देश ही कर पाए हैं.

चंद्रमा पर सुरक्षित रूप से उतर जाने की उम्मीद

Ispace के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ताकेशी हकमादा को यान से संपर्क टूट जाने के बाद भी उसके चंद्रमा पर सुरक्षित रूप से उतर जाने की उम्मीद थी. हकमादा जब स्पेस शिप के चंद्रमा पर उतरने की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने की घोषणा कर रहे थे, तब वह और उनके सहकर्मी काफी गमगीन नजर आए.

चंद्रमा की सतह पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, यह माना जा रहा है कि यान चंद्रमा की सतह पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अगर यह मिशन सफल होता तो आइस्पेस चंद्रमा की सतह पर स्पेस शिप उतारने वाली पहली निजी कंपनी बन जाती. हालांकि, हकमादा ने फिर कोशिश करने का संकल्प किया और कहा कि अगले साल एक यान को चंद्रमा की सतह पर भेजने की दिशा में पहले से ही काम शुरू कर दिया गया है.

नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन ने चंद्रमा की सतह पर यान उतारने की कोशिश

जानकारी के लिए बता दें अभी तक केवल रूस, अमेरिका और चीन की आधिकारिक स्पेस एजेंसी के यान चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतर पाए हैं. इजराइल की एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन ने 2019 में चंद्रमा की सतह पर एक यान उतारने की कोशिश की थी, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें