10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट: रूस ने किया अस्पताल पर हमला, जेलेंस्की ने हमले को अत्याचार करार दिया

रूस-यूक्रेन वॉर अपडेट LIVE Updates : रूस यूक्रेन युद्ध का आज 14वां दिन है. अमेरिका ने रूस से तेल आयात पर रोक लगा दी है. जेलेंस्की ने रूस को आतंकवादी देश घोषित करने की अपील की है. विश्व में शांति के लिए पीएम मोदी ने नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रूट से बात की. ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.

लाइव अपडेट

रूस ने किया अस्पताल पर हमला, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया- मलबे के नीचे दबे हैं लोग और बच्चे

यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा है कि रूस के हमले में दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर मारियुपोल में बच्चों के अस्पताल एवं प्रसूति केंद्र को निशाना बनाया गया. बुधवार को नगर परिषद के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान में कहा गया कि अस्पताल को भारी क्षति हुई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट किया कर कहा कि मलबे के नीचे लोग, बच्चे दबे हैं. उन्होंने हमले को अत्याचार करार दिया.

यूक्रेन की स्थिति पर इटली के विदेश मंत्री के साथ एस जयशंकर की हुई चर्चा

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि यूक्रेन की स्थिति पर आज इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ के साथ बातचीत हुई. वार्ता और कूटनीति पर लौटने और शीघ्र युद्धविराम करने के महत्व पर चर्चा हुई.

यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका के शीर्ष सांसदों में बनी सहमति

अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बुधवार को एक द्विदलीय प्रस्ताव के मसौदे पर सहमत हुए, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों की मदद के लिए 13.6 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान किया गया है. सांसदों ने महामारी से निपटने के लिए घोषित 15 खरब डॉलर के बजट के बाकी हिस्से के रूप में संघीय एजेंसियों को अरबों डॉलर की अतिरिक्त मदद देने पर भी सहमति जताई.

पीएम मोदी ने जेलेंस्की और पुतिन के साथ वैश्विक नेताओं से की 11 बार बातचीत: पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी ने जेलेंस्की और पुतिन के साथ वैश्विक नेताओं से की 11 बार बातचीत की. पीयूष गोयल ने कहा कि यूक्रेन के युद्धग्रस्त इलाकों से भारतीय छात्र निकाले गए है. अभी अभियान जारी है.

शांति स्थापित करने की चर्चा पर बोले यूक्रेनी सांसद, क्रेमलिन पर निर्भर करेगा

दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने की चर्चा पर यूक्रेन के सांसद शिवतोस्लाव युराश ने कहा, ये क्रेमलिन (रूस) पर निर्भर करता है. अगर क्रेमलिन ने आक्रामकता जारी रखने का फैसला किया, तो हम लड़ाई जारी रखेंगे. हम अपने मौलिक अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहते हैं जिनकी हमारे पूर्वजों ने रक्षा की.

दिन भर के लिए युद्ध विराम पर सहमत हुए रूस और यूक्रेन, नागरिक निकासी के लिए बनेगा सुरक्षित गलियारा

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, युद्धग्रस्त क्षेत्र से नागरिकों की निकासी के लिए सुरक्षित गलियारा बनाने के लिए रूस और यूक्रेन दिन भर के युद्ध विराम पर सहमत हुए हैं.

यूक्रेन को मदद देने के लिए अमेरिका में द्विदलीय समझौते पर बनी सहमति

यूक्रेन और यूरोपीय सहयोगियों को 13.6 अरब डॉलर की सहायता देने के लिए अमेरिकी संसद सदस्यों में बुधवार सुबह एक द्विदलीय समझौते पर सहमति बनी. इसमें, संघीय एजेंसियों को 1500 अरब डॉलर की वित्तपोषण सहायता के हिस्से के रूप में महामारी से निपटने के लिए कई अरब डॉलर की सहायता देना भी शामिल है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ्ते सैन्य, मानवीय और आर्थिक सहायता के रूप मे 10 अरब डॉलर का अनुरोध किया था. डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन सांसदों का पुख्ता समर्थन मिलने से यह राशि 13.6 अरब डॉलर पर पहुंच गई. व्हाइट हाउस में बाइडन ने कहा कि हम उनका (यूक्रेन का) अत्याचार, दमन, हिंसा की कार्रवाई के खिलाफ समर्थन करने जा रहे हैं.

कीव में मिसाइल हमले का खतरा, हवाई अलर्ट का किया गया ऐलान

युद्धग्रस्त यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास बुधवार की सुबह एक हवाई अलर्ट घोषित किया गया और निवासियों से जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों में जाने का अनुरोध किया गया. क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेक्सी कुलेबा ने टेलीग्राम पर कहा कि कीव क्षेत्र - हवाई अलर्ट. मिसाइल हमले का खतरा है. सभी लोग तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.'

संघर्ष विराम के बावजूद यूक्रेन के शहरों पर रूस के हमले जारी

यूक्रेन में रूस की ओर से मानवीय संघर्ष विराम के ऐलान के बावजूद रूसी सेना के हमले जारी हैं. खबरिया चैनल आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, खारकीव के एक गांव में रूसी सैनिकों ने हमला कर दिया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. विनित्सिया में लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है.

एप्पल, गूगल और फेसबुक के बाद कोका-कोला ने रूस में अपने कारोबार बंद किए

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान एप्पल, गूगल और फेसबुक के बाद कोका-कोला ने रूस में अपने कारोबार को निलंबित कर दिया है. पूरी दुनिया में शीतल पेय पदार्थ बेचने वाली कंपनी ने बुधवार को ऐलान किया है, "हम उन लोगों के साथ है, जो यूक्रेन में इन दुखद घटनाओं से अचेतन प्रभाव झेल रहे हैं."

पीएम मोदी ने नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट से यूक्रेन के ताजा हालात पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नीदरलैंड्स के अपने समकक्ष मार्क रूट से यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध से उपजी परिस्थितियों पर चर्चा की तथा इसकी वजह से यूक्रेन में पैदा हुए मानवीय संकट पर अपनी चिंताएं भी साझा कीं. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने यूक्रेन की ताजा स्थिति पर चर्चा की और वहां जारी मानवीय स्थिति पर अपनी चिंताएं साझा कीं. पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर दोनों देशों से संघर्ष का अंत करने और वार्ता व कूटनीति के रास्ते पर लौटने की भारत की अपील दोहराई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इस मसले का जल्द ही कोई हल निकलेगा.

रूस ने यूक्रेन के प्रतिरोध की ताकत को कम करके आंका : अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के टॉप खुफिया अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि रूस ने आक्रमण शुरू करने से पहले यूक्रेन के प्रतिरोध की ताकत को कम करके आंका था. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में कई रूसियों के हताहत होने की आशंका है. नेशनल इंटेलीजेंस के निदेशक एवरिल हैंस ने कांग्रेस (अमेरिकी संसद) की एक समिति से कहा कि अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन युद्ध में हार नहीं चाहते हैं, लेकिन उनकी जीत संघर्ष के प्रभाव को बढ़ा सकती है. हैंस ने कहा कि अमेरिका ने रूस के परमाणु हथियारों की स्थिति में कोई असमान्य बदलाव नहीं पाया है.

जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद से की रूस को आतंकवादी देश घोषित करने की अपील

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने देश पर रूस के हमले के बाद मंगलवार को ब्रिटेन के सांसदों से रूस को आतंकवादी देश घोषित करने के साथ और अधिक सख्त प्रतिबंधों का अपील की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित हैं. यूक्रेन के 44 वर्षीय नेता जेलेंस्की ने वीडियोलिंक के माध्यम से निचले सदन 'हाउस ऑफ कॉमन्स' को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक भाषण दिया. जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया. जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा कि हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं. हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें