21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस पर प्रतिबंधों की झड़ी, अमेरिका ने कहा- नहीं उतारेंगे सैनिक, जानिए जो बाइडेन के स्पीच की 10 बड़ी बातें

यूक्रेन के खिलाफ रूसी सैन्य कार्रवाई से अमेरिका समेत यूरोपिय देश काफी नाराज है. आज यानी 2 बुधवार को अमेरिका ने रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाएं है. हम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए कहा है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा हैं, उन्हें पूरा सपोर्ट करते रहेंगे.

यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है. युद्ध के सातवें दिन रूसी टैंक और मिसाइलों ने कीव समेत अन्य राज्यों में जमकर तबाही बरसाये. खबर है कि रूसी सेना ने खारकीव शहर पर कब्जा कर लिया है. हालांकि, रूस को यूक्रेन की ओर से कड़े प्रतिरोध का सामना कर पड़ रहा है. इधर, रूस के खिलाफ अमेरिका समेत यूरोपियन देशों ने भी कड़ी कार्रवाई की है.

रूस के खिलाफ अमेरिका ने लगाया आर्थिक प्रतिबंध

यूक्रेन के खिलाफ रूसी सैन्य कार्रवाई से अमेरिका समेत यूरोपिय देश काफी नाराज है. आज यानी 2 बुधवार को अमेरिका ने रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाएं है. हम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित करते हुए कहा है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा हैं, उन्हें पूरा सपोर्ट करते रहेंगे. इसके अलावा भी राष्ट्रपति बाइडेन ने कई और बाते कही हैं.

स्टेट ऑफ द यूनियन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की 10 बड़ी बातें

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि, हम सभी रूसी उड़ानों के लिए अमेरिकी हवाई क्षेत्र को बंद करने में अपने सहयोगियों के साथ शामिल होंगे

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खड़ा है. अमेरिका सैन्य सहायता के अलावा सभी मदद करेगा.

  • जो बाइडेन ने कहा है कि, अमेरिका और सहयोगी देश सामूहिक शक्ति के साथ नाटो क्षेत्र के हर इंच की रक्षा करेंगे.

  • राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन की तारीफ करते हुए कहा कि, यूक्रेनियन साहस के साथ लड़ रहे हैं.

  • जो बाइडेन ने कहा कि, पुतिन को युद्ध के मैदान में लाभ हो सकता है, लेकिन उन्हें लंबे समय तक इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

  • उन्होंने कहा कि, पुतिन टैंकों के साथ कीव का चक्कर लगा सकते हैं लेकिन वह कभी भी यूक्रेनी लोगों के दिलों और आत्माओं को हासिल नहीं करेंगे,

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन को तानाशाह करार दिया है. उन्होंने कहा है कि रूस को मनमानी नहीं करने देंगे.

  • अमेरिका के अलावा ब्रिटेन ने भी रूस पर बड़ा प्रतिबंध लगाया है. ब्रिटेन ने कहा है कि यूके के किसी भी बंदरगाह में प्रवेश नहीं कर पाएंगे रशियन जहाज.

  • अमेरिका ने रूसी जहाजों के लिए बंद किया एयरस्पेस.

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस यूक्रेन युद्ध को लोकतंत्र बनाम तानाशाही की जंग कहा है.

हम अपनी आजादी के लिए लड़ रहे- जेलेंस्की

वहीं, रूस के खिलाफ हथियार ताने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश में जो हो रहा है, वह एक त्रासदी है. यूरोपीय संघ की संसद से एक भावनात्मक अपील में उन्होंने कहा कि कोई भी हमें तोड़ नहीं सकता, क्योंकि हम यूक्रेनियन हैं. यूक्रेन के लोग अपनी जमीन के लिए, अपनी आजादी के लिए और अपनी जिंदगी के लिए लड़ रहे हैं. यूरोपीय संसद से उन्होंने अपील की कि वे यह साबित करें कि वे हमारे साथ हैं. उन्होंने इस हमले को निर्विवाद आतंक करार दिया. कहा कि कोई भी इसे माफ नहीं करेगा और न ही इसे भूलेगा.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें