18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस में स्वास्थ्य मंत्रालय 12-17 साल के बच्चों के लिए स्पुतनिक COVID वैक्सीन का करेगा रजिस्ट्रेशन

Sputnik COVID Vaccine रूस में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज से 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है. वैक्सीन के निर्माताओं ने इसकी जानकारी दी है.

Sputnik COVID Vaccine रूस में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज से 12 से 17 साल आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-5 का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है. वैक्सीन के निर्माताओं ने इसकी जानकारी दी है.

रूस में निर्मित कोरोना वायरस वैक्सीन स्पूतनिक-5 (Sputnik-5 Vaccine) को कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट्स से सुरक्षा दिलाने में कारगर बताया जा रहा है. गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के निदेशक एलेक्जेंडर गट्सिंबर्ग ने बीते दिनों इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने यह भी बताया कि यह नए प्रकार के डेल्टा स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर है.

बता दें कि भारतीय बाजार में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक काफी धूम-धाम से आई थी और भारत के लोगों में रूसी वैक्सीन स्पुतनिक को लेकर काफी दिलचस्पी थी. कई भारतीय स्पुतनिक वैक्सीन लेने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, कुछ लाख खुराक भेजने के बाद भारत में स्पुतनिक वैक्सीन का आना बंद हो गया.

स्पुतनिक वैक्सीन की दूसरी खुराक के अनुमानित उत्पादन की तुलना में धीमी, भारी कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकताएं, डब्ल्यूएचओ की मंजूरी लंबित, रूस में बढ़ते कोविड-19 मामले और निजी अस्पतालों में कम मांग ने भारत में रूसी वैक्सीन की वापसी पर मुहर लगा दिया गया.

Also Read: पंजाबी यूनिवर्सिटी को बड़ी राहत, सरकार ने 150 करोड़ के लोन को टेक ओवर किया, सीएम बोले- हम बनाएंगे नया पंजाब
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel