31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूस ने भारत के दुश्मन से की अरबों डॉलर की डील? किस रिपोर्ट से मचा हड़कंप

Russia Denies Billion Dollar Deal With Pakistan: रूस ने अरबों डॉलर की डील की खबरों को झूठा बताया है और इसे भारत-रूस रणनीतिक संबंधों को कमजोर करने की साजिश करार दिया है.

Russia Denies Billion Dollar Deal With Pakistan: रूस ने उन मीडिया रिपोर्टों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया था कि उसने पाकिस्तान के साथ 2.6 अरब डॉलर की डील पर हस्ताक्षर किए हैं. रूस का कहना है कि यह खबर पूरी तरह झूठी है और इसका मकसद भारत-रूस के बीच की रणनीतिक साझेदारी को कमजोर करना है. मॉस्को ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बड़ी आर्थिक डील पर बातचीत नहीं हुई है और न ही कोई समझौता हुआ है.

दरअसल, पाकिस्तान के एक मीडिया आउटलेट ने दावा किया था कि रूस और पाकिस्तान ने कराची स्थित सोवियत युग के स्टील प्लांट को दोबारा शुरू करने के लिए एक समझौते को अंतिम रूप दिया है. यह प्लांट 1970 के दशक में सोवियत संघ द्वारा डिजाइन और वित्तपोषित किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि यह सौदा 2.6 अरब डॉलर का है और दोनों देशों ने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के सुराब शहर पर बलूच विद्रोहियों ने किया कब्जा, देखें वीडियो

रूस ने इस रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. एआईआर न्यूज के अनुसार, एक वरिष्ठ रूसी अधिकारी ने इन खबरों को “अतिशयोक्तिपूर्ण और सनसनीखेज” करार दिया. अधिकारी ने कहा कि इस तरह की अफवाहें केवल भारत और रूस के बीच मजबूत होते रिश्तों को पटरी से उतारने की कोशिश हैं, जो हाल के घटनाक्रमों से और मजबूत हुए हैं, खासतौर पर भारत द्वारा पीओके में आतंकी ढांचे पर की गई कार्रवाई के बाद.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा कौन करता है? देखें वीडियो, नहीं होगा भरोसा

रूसी मीडिया संगठन स्पुतनिक इंडिया ने भी इन खबरों को खारिज किया है. उसने स्पष्ट किया कि रूस और पाकिस्तान के बीच बातचीत तो हुई है, लेकिन ऐसी किसी मेगा डील के प्रमाण नहीं मिले हैं. स्पुतनिक ने यह भी बताया कि इस दावे की शुरुआत निक्केई एशिया की एक रिपोर्ट से हुई थी, लेकिन उसमें भी ठोस स्रोतों का अभाव था. रूस का कहना है कि उसके भारत के साथ संबंध समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं और उन्हें कमजोर करने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel