21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake: लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटकों से कांपा रोमानिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7

रोमानिया में थोड़ी देर पहले भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी गयी है. बता दें दो दिनों में लगातार यहां दो भूकंप के झटके आ चुके हैं. फिलहाल इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जानों-माल को क्षति पहुंचने की खबर नहीं हैं.

Romania Earthquake: रोमनिया में लगातार दूसरे दिन भी भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गयी है. जानकारी के लिए बता दें इससे पहले जो भूकंप आयी थी उसकी तीव्रता 5.2 मापी गयी थी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जानों-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

बड़े नुकसान की खबर नहीं

रोमानिया में आज 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जो 24 घंटे में देश को हिलाकर रख देने वाला दूसरा भूकंप है. दोनों भूकंपीय घटनाओं में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. देश के ‘राष्ट्रीय भू भौतिकी संस्थान’ के अनुसार, रोमानिया के दक्षिण-पश्चिम में गोरज काउंटी में आज अपराह्न 3.16 बजे भूकंप आया जो लगभग 40 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था.

Also Read: तुर्की भूकंप में मारे जाने वालों की संख्या 35 हजार के पार, अंतिम चरण पर पहुंचा बचाव अभियान
भूकंप बुखारेस्ट और उत्तरी शहर क्लुज में किया गया महसूस

भूकंप राजधानी बुखारेस्ट और उत्तरी शहर क्लुज में महसूस किया गया. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में सुपरमार्केट में भूकंप के दौरान उत्पाद अलमारियों से नीचे गिरते दिखे. यह दो दिन में रोमानिया के ओल्टेनिया क्षेत्र में आया दूसरा भूकंप है. कल गोरज काउंटी में महसूस किया गया 5.2 तीव्रता का भूकंप 13.2 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था. दोनों घटनाओं के बाद 3.0 की तीव्रता वाले भूकंप-उपरांत झटके महसूस किए गए.

तुर्की भूकंप में मरने वालों की संख्या 35,000 के पार

तुर्कि और उत्तरी सीरिया में पिछले हफ्ते आए जोरदार भूकंप से मरने वालों की संख्या 35,500 हो गई है. जिनमें से लगभग 32,000 लोगों की मौत तुर्कि में हुई है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 और 7.5 मापी गयी थी. दमिश्क में सीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बचाव समूह व्हाइट हेल्मेट्स के अनुसार, विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में मृतक संख्या 2,166 तक पहुंच गई है. जबकि, 1,414 लोग सरकारी कब्जे वाले क्षेत्रों में मारे गए हैं. सीरिया में मरने वालों की कुल संख्या 3,580 है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel