16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान के धार्मिक उपदेशक और विद्वान मौलाना तारिक जमील को पड़ा दिल का दौरा, कनाडा के अस्पताल में भर्ती

जाने-माने उपदेशक और धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील को दिल का दौरा पड़ने के कारण कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिता इस समय कनाडा में हैं, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस्लमाबाद : पाकिस्तान के धार्मिक उपदेशक और प्रसिद्ध विद्वान मौलाना तारिक जमील को मंगलवार को दिल का दौरा पड़ा है. खबर है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौलाना तारिक जमील के बेटे यूसुफ जमील के हवाले से मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, पाकिस्तान के धार्मिक उपदेशक मौलाना तारिक जमील इस समय कनाडा की यात्रा पर हैं. यूसुफ जमील ने बताया कि अटैक के बाद उनके पिता को अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है और अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अनुयायियों से अपने पिता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

पाकिस्तान के प्रमुख खबरिया टीवी चैनल जियो न्यूज की वेबसाइट पर प्रकाशित एक समाचार के अनुसार, जाने-माने उपदेशक और धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील को दिल का दौरा पड़ने के कारण कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बेटे यूसुफ जमील ने मीडिया को बताया कि पिता इस समय कनाडा में हैं, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां गौर करने वाली बात यह है कि मौलाना तारिक जमील के आधिकारिक अकाउंट से भी यूसुफ के ट्वीट को रीट्वीट किया गया है.

2019 में भी पड़ा था दिल का दौरा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के धार्मिक विद्वान मौलाना तारिक जमील को वर्ष 2019 में भी दिल का दौरा पड़ा था और उस समय उन्हें एंजियोप्लास्टी कराई गई थी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार मौलाना तारिक जमील की पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर के एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई थी. खबर के अनुसार, धमनियों की रुकावट को दूर करने के लिए उनके दिल में स्टेंट डाला गया था.

Also Read: बहुत बड़ी संख्या में Omicron से भारतीयों के सुरक्षित रहने की संभावना, वॉयरोलॉजिस्ट शाहिद जमील का दावा

दिसंबर 2020 में कोरोना से हुए थे संक्रमित

इसके अलावा, मीडिया की खबरों में यह भी बताया जा रहा है कि लोकप्रिय विद्वान मौलाना तारिक जमील दिसंबर 2020 में भी घातक कोरोनावायरस की चपेट में आ गए थे, लेकिन वह संक्रामक बीमारी से पूरी तरह से उबर चुके थे. अब उनके दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनकर सोशल मीडिया पर उनके अनुयायी जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel