21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाक टॉप कमांडर की ढाका में सीक्रेट मीटिंग! चीफ एडवाइजर यूनुस से मिले, क्या भारत के खिलाफ नई साजिश रच रही है पाकिस्तान?

Pakistan Top General Meets Bangladesh Chief Adviser Yunus: पाकिस्तान के CJCSC जनरल साहिर मिर्जा और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर यूनुस ने मुलाकात की. व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय स्थिरता पर चर्चा हुई. कराची-चटगांव शिपिंग रूट और ढाका-कराची एयर रूट की योजना, साथ ही वैश्विक मुद्दों और फेक न्यूज पर भी विचार.

Pakistan Top General Meets Bangladesh Chief Adviser Yunus: कभी राजनीतिक तनाव और पुरानी यादें, और अब शिपिंग रूट, एयर कनेक्टिविटी और निवेश के नए मौके. हां, यही हाल है पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्तों का. शनिवार को पाकिस्तान के चीफ ऑफ जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी (CJCSC), जनरल साहिर शामशाद मिर्जा और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के बीच हुई मुलाकात ने इसे एक नई दिशा दे दी. दोनों नेताओं ने इस हाई-लेवल मीटिंग में दोनों देशों के बीच संबंध, कनेक्टिविटी और क्षेत्रीय स्थिरता पर चर्चा की.

बांग्लादेश-पाकिस्तान रिश्तों में नई संभावनाएं

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने विस्तृत बातचीत की. जनरल मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान व्यापार, निवेश और रक्षा सहयोग बढ़ाने में पूरी रुचि रखता है. उन्होंने यह भी बताया कि हमारे दो देशों को एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए. इसके अलावा, कराची और चटगांव के बीच नया शिपिंग रूट पहले ही शुरू हो चुका है. यूनुस के ऑफिस ने बताया कि ढाका-कराची एयर रूट जल्द ही शुरू होने वाला है, जिससे दोनों देशों के बीच यात्रा और व्यापार दोनों ही आसान होंगे.

Pakistan Top General Meets Bangladesh Chief Adviser Yunus: व्यापार, निवेश और कनेक्टिविटी पर जोर

दोनों पक्षों ने यह माना कि व्यापार और निवेश मजबूत संबंधों की नींव हैं. बैठक में यह देखा गया कि पाकिस्तानी कंपनियां बांग्लादेश में निवेश कर सकती हैं और बांग्लादेशी कंपनियां पाकिस्तान में. इसके अलावा, लॉजिस्टिक्स, ट्रांसपोर्ट और पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में जॉइंट वेंचर की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई. बढ़ती हुई कनेक्टिविटी सिर्फ व्यापार तक ही सीमित नहीं. इसका असर संस्कृति, पर्यटन और लोगों के बीच संपर्क पर भी पड़ेगा.

वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ वैश्विक मामलों पर भी चर्चा की. इसमें मध्य पूर्व और यूरोप में तनाव कम करने के उपायों पर विचार साझा किया गया. यूनुस ने खासकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ और गलत जानकारी को लेकर चिंता जताई और कहा कि  फेक न्यूज और डिसइन्फॉर्मेशन सोशल मीडिया पर फैल रही है. इसे अराजकता फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. इसे रोकने के लिए वैश्विक सहयोग जरूरी है.

बैठक में शामिल लोग

मीटिंग में शामिल थे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइज़र खलीलुर रहमान, सीनियर सेक्रेटरी और SDG कोऑर्डिनेटर लमिया मोर्शेद और  पाकिस्तान के हाई कमिश्नर बांग्लादेश इमरान हैदर. यूनुस के ऑफिस ने बताया कि दोनों पक्षों ने नियमित संवाद बनाए रखने और व्यावहारिक कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि आपसी समझ, आर्थिक सहयोग और रणनीतिक साझेदारी मजबूत हो.

ये भी पढ़ें:

ट्रंप गोल्फ छोड़कर बने सरपंच! थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते पर किए हस्ताक्षर, बोले- ‘गोल्फ से ज्यादा यह महत्वपूर्ण था’

‘सब ठीक कर दूंगा मैं!’ ट्रंप ने किया पाकिस्तान-अफगानिस्तान टकराव खत्म करने का बड़ा वादा, मुनीर-शहबाज की ताबड़तोड़ तारीफ

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel