20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan: कबाल के पुलिस स्टेशन में आत्मघाती हमला, 13 की मौत, 40 से अधिक घायल

Pakistan: स्वात जिले के कबाल पुलिस स्टेशन पर जानलेवा हमला हुआ है. शुरूआती जांच से इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है. इस जानलेवा हमले में 8 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि, 40 से अधिक बुरी तरह से घायल हो गए.

Pakistan Police Station Attack: पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार को एक पुलिस थाने पर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए. इस घटना की जानकारी प्राधिकारियों ने दी. धमाका स्वात घाटी के कबाल थाने में हुआ. थाना परिसर में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट और एक मस्जिद भी है. खैबर पख्तूनख्वा (केपी) के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात खान ने कहा कि सुरक्षा अधिकारी पूरे प्रांत में हाई अलर्ट पर हैं.

12 लोगों की मौत 40 से अधिक लोग घायल

डॉन अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि सोमवार को स्वात के कबाल में काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (सीटीडी) पुलिस थाने में हुए संदिग्ध आत्मघाती हमले में 8 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए. हमले की तुरंत किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन, हाल के महीनों में पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार के साथ संघर्ष विराम खत्म करने के बाद इसी तरह के हमलों का दावा किया है. रिपोर्ट की माने तो यह जानलेवा हमला रात के 8 बजकर 20 मिनट पर हुआ.

अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित

जियो न्यूज ने बताया कि इससे पहले, जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) शफी उल्लाह गंडापुर ने कहा कि थाने के अंदर दो विस्फोट हुए, जिससे इमारत नष्ट हो गई. पुलिस ने कहा कि कई लोग मलबे में दब गए हैं. जबकि, घायलों को सैदु शरीफ टीचिंग अस्पताल ले जाया जा रहा है. इस बीच, आसपास के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई.

गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा

गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने विस्फोट की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा- आतंकवाद को जल्द ही जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा. रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि केपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद आजम खान ने भी विस्फोट की कड़ी निंदा की है और संबंधित अधिकारियों को बचाव और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें