पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले की खबर है. यह हमला राजधानी इस्लामाबाद के आई-10 सेक्टर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ है. न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक, आत्मघाती हमले में एक नागरिक की मौत और 5 लोगों के घायल होने की सूचना है. हालांकि, सुसाइडल अटैक भीड़ भाड़ वाली जगह पर हुआ है इस कारण ज्यादा नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. वहीं, पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज के मुताबिक घटना के बाद रक्षा अधिकारियों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और घटना की जांच की जा रही है.