21 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इमरान खान का खौफ! पाकिस्तान में पुलिस ने शादी से 7 लोगों को उठाया, 14 दिन के लिए किया नजरबंद, आरोप क्या?

Pakistan News Imran Khan: पाकिस्तान में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने शादी में शामिल सात मेहमानों को गिरफ्तार कर लिया. उनके आरोप लगाया गया कि उन्होंने इमरान खान की तस्वीर प्रदर्शित कीं और उनके समर्थन में नारे लगाए. उन्हें सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित कानून के तहत 14 दिनों के लिए हिरासत में रखने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद सभी आरोपियों को गुजरांवाला जिला जेल भेज दिया गया.

Pakistan News Imran Khan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से जुड़े प्रतीकों पर सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में पंजाब प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान उनकी तस्वीर दिखाने और समर्थन में नारे लगाने पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना गुजरांवाला के रहवाली कैंटोनमेंट के पास आयोजित एक विवाह समारोह की है, जहां मेहमानों ने जेल में बंद इमरान खान की तस्वीर प्रदर्शित की और उनके समर्थन में नारे लगाए. रहवाली कैंटोनमेंट क्षेत्र के पास आयोजित शादी समारोह वाला यह इलाका लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित है.

गुजरांवाला के डिप्टी कमिश्नर नवीन अहमद ने बताया कि पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मेंटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर (MPO) की धारा 3 के तहत 14 दिनों की नजरबंदी के आदेश जारी किए हैं. इसके बाद सभी आरोपियों को गुजरांवाला जिला जेल भेज दिया गया है.  जिला प्रशासन के अनुसार, इस मामले में इस्तिखाक अहमद, तारिक महमूद, करीम भिंडर, जाहिद, इमरान बेग, जीशान और अयाज को हिरासत में लिया गया है.

Pakistan Police Arrested 7 People
इन्हीं 7 लोगों को पुलिस ने उठाया. फोटो- एक्स.

इससे एक दिन पहले, लाहौर के ऐतिहासिक शालीमार गार्डन में आयोजित एक सरकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इमरान खान से जुड़ा गीत गाने को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था. मशहूर कव्वाल फराज अमजद खान और उनकी टीम पर ‘कैदी नंबर 804’ शीर्षक गीत पेश करने का आरोप लगा, जो जेल में बंद इमरान खान के संदर्भ में गाया गया था. पुलिस के मुताबिक, इस गीत के जरिए कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देने और जनता को उकसाने की कोशिश की गई. हालांकि, इस मामले में सेशंस कोर्ट ने कव्वाल फराज अमजद खान को अग्रिम जमानत दे दी.

गौरतलब है कि इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद हैं. पाकिस्तान के प्रसारण माध्यमों पर उनकी तस्वीर, नाम या बयान दिखाने पर रोक लगी हुई है. इसके बावजूद पंजाब के अलग-अलग इलाकों में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां सड़कों पर इमरान खान की तस्वीर या उनकी पार्टी का झंडा ले जाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:-

हसीना सरकार गिराने वाले ‘योद्धाओं’ के लिए यूनुस का ‘सुरक्षा कवच’, अभियोग से बचाने का ये है प्लान

हद में रहे पाकिस्तानी सेना और अपना घर देखे, आरोपों पर भड़का तालिबान; सुना दी खरी-खरी

आओ मुझे पकड़ो… मादुरो के बाद ट्रंप को एक और राष्ट्रपति ने ललकारा, कहा- मातृभूमि के लिए फिर से हथियार उठाऊंगा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel