11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में 500 रुपये टमाटर और 400 रुपये बिक रहा है प्याज, भारत की ओर टकटकी लगाए हुई है शहबाज सरकार

पाकिस्तान में विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल के बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है. लाहौर के थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने बताया कि रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रहा.

लाहौर : महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान में हरी सब्जियों की कीमतें आसमान पर हैं. आलम यह कि पाकिस्तान के पास घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लायक प्याज-टमाटर भी मयस्सर नहीं है. यहां के लाहौर, इस्लामाबाद, करांची और पंजाब प्रांत के बाजारों में टमाटर 500 रुपये और प्याज 400 रुपये किलो बिक रहे हैं. अब देश के अवाम की जरूरतों को पूरा करने और उनका पेट भरने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार भारत की ओर टकटकी लगाए हुई है. बताया यह भी जा रहा है कि अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा करने और सब्जियों की कीमतों पर काबू पाने के लिए शहबाज शरीफ की सरकार भारत से प्याज-टमाटर का आयात कर सकती है.

100 रुपये किलो से ऊपर हरी सब्जियां

मीडिया की रिपोर्ट्स अनुसार, इस साल के मानसून के दौरान पाकिस्तान में सब्जियों और फलों की कीमतें आसमान पर हैं. लाहौर के थोक व्यापारियों का कहना है कि पाकिस्तान में विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल के बीच पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है. लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने मीडिया को बताया कि रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रहा. हालांकि, रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं.

700 रुपये के पार जा सकते हैं प्याज-टमाटर

थोक कारोबारी जवाद रिजवी ने कहा कि आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है. इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है. पता चला है कि सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है.

Also Read: सरकार का दावा : प्याज-टमाटर की कीमतों में गिरावट हुई दर्ज, मानूसन में मंडियों में बढ़ी आवक
बाजार से गायब हुई शिमला मिर्च

फिलहाल, लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है. लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है. चीमा ने कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है. उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा (बलूचिस्तान) के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना सुगम नहीं है, क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel