26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Pakistan: इमरान खान ने दी चेतावनी, कहा- तबाही की ओर बढ़ रहा पाकिस्तान, विभाजन होने की है संभावना

Pakistan: देश की सेना की अपनी आलोचना को जायज ठहराते हुए खान ने कहा- जब मैं सेना की निंदा करता हूं तो यह मेरे अपने बच्चों की आलोचना के समान है. उन्होंने कहा- मैं बार-बार कह चुका हूं कि मैं सरकारी संस्थाओं के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर सेना को उनकी पार्टी के खिलाफ खड़ा करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश तबाही की ओर बढ़ रहा है और उसे विभाजन का सामना करना पड़ सकता है. खान ने यहां अपने जमां पार्क स्थित आवास से वीडियो संदेश में कहा कि राजनीतिक अस्थिरता को समाप्त करने का एकमात्र तरीका चुनाव कराना है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष खान (70) ने कहा- पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के नेताओं और यहां से भागकर लंदन चले गये नवाज शरीफ को इस बात की कोई फिक्र नहीं है कि देश के संविधान की बेअदबी हो रही है, सरकारी संस्थाओं को बर्बाद किया जा रहा है या पाकिस्तानी सेना बदनाम हो रही है. वे लूटी गयी संपदा को बचाने के अपने निहित स्वार्थों के लिए काम कर रहे हैं.

देश तबाही की ओर बढ़ रहा

पुलिस ने इमरान खान के घर को घेर रखा है. इस बीच उन्होंने कहा- मुझे डरावना सपना दिखाई दे रहा है कि देश तबाही की ओर बढ़ रहा है, मेरी सत्ता से अपील है कि चुनाव कराएं और देश बचाएं. इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से 9 मई को अपनी गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा के बारे में पूछे जाने पर खान ने कहा कि यह पूरी तरह सत्तारूढ़ गठबंधन और पंजाब सरकार के इशारे पर रची गयी साजिश है. ‘डॉन’ अखबार ने पूर्व प्रधानमंत्री के हवाले से लिखा- समय आ गया है कि सत्ता में बैठे लोगों को संवेदनशीलता के साथ सोचना चाहिए, अन्यथा देश के सामने पूर्वी पाकिस्तान जैसे हालात पैदा हो सकते हैं.

Also Read: पाकिस्तान: ‘शायद ये मेरा आखरी ट्वीट, पुलिस ने चारों तरफ से मेरे घर को घेरा’, इमरान खान ने किया दावा
सरकारी संस्थाओं के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं

देश की सेना की अपनी आलोचना को जायज ठहराते हुए खान ने कहा- जब मैं सेना की निंदा करता हूं तो यह मेरे अपने बच्चों की आलोचना के समान है. उन्होंने कहा- मैं बार-बार कह चुका हूं कि मैं सरकारी संस्थाओं के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता. जब मेरे पास पक्की खबर थी कि पूर्व सेना प्रमुख मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं, मैंने तब भी हस्तक्षेप नहीं किया. पीटीआई अध्यक्ष ने दावा किया कि कुछ नेता वर्तमान सेना प्रमुख से कह रहे हैं कि इमरान खान सत्ता में आ गये तो उन्हें पद से हटा देंगे.

आतंकियों की मौजूदगी में उनकी जिंदगी खतरे में

खान के जमां पार्क स्थित घर में करीब 40 आतंकवादियों के छिपे होने के पंजाब सरकार के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार को तलाशी वारंट प्राप्त कर कानूनी तरीके से उनके घर की तलाशी ले लेनी चाहिए क्योंकि आतंकियों की मौजूदगी में उनकी खुद की जिंदगी खतरे में है. उन्होंने कहा- लेकिन देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी पीटीआई पर दमन की कार्रवाई शुरू करने के लिए इसे बहाना नहीं बनाया जाए. खान ने कहा कि हाल में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार पाकिस्तान की 70 प्रतिशत आबादी पीटीआई के साथ खड़ी है और बाकी 30 प्रतिशत लोग सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल अन्य सभी दलों के साथ हैं.

गिरफ्तारी से पहले आखिरी ट्वीट

इमरान खान ने अपने वीडियो संदेश के बाद इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों को उनके आवास पर आने की अनुमति दी ताकि वे देख सकें कि उनके घर में आतंकवादी छिपे हैं या नहीं. खान के घर में जाने वाले संवाददाताओं ने बाद में कहा कि वहां केवल घरेलू कर्मचारी और कुछ पुलिसकर्मी दिखे. खान ने इससे पहले आज ट्वीट किया था- मेरी अगली बार गिरफ्तारी से पहले संभवत: मेरा आखिरी ट्वीट. पुलिस ने मेरे घर को घेर लिया है. उन्होंने कुछ वीडियो भी शेयर किये जिनमें पुलिस कर्मियों को उनके घर में घुसते देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें