16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका में पाकिस्तानी मूल का नागरिक गिरफ्तार, स्कूल में मास शूटिंग कर शहादत लेना चाहता था, अनजाने में पुलिस हुई सफल

Pakistan born American arrested plotting Mass shooting: अमेरिका के डेलावेयर में एक पाकिस्तानी अमेरिकन को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हथियारों का जखीरा मिला है. उसके पास से एक हैंडरिटेन नोटबुक भी मिला है, जिसमें स्कूल में मास शूटिंग का प्लान था. वह हमला करके शहादत हासिल करना चाहता था.

Pakistan born American arrested plotting Mass shooting: अमेरिका में एक पाकिस्तानी मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वह डेलावेयर यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र है. उसके पास से हथियारों का जखीरा, गोलियां, बॉडी आर्मर और एक मैनिफेस्टो मिला है. उसका प्लान स्कूल कैंपस में सभी को मास शूटिंग करके मारने का था, ताकि वह शहादत हासिल कर सके. उसके पास से नोटबुक मिली है, जिसमें उसके बचपन के स्कूल कैंपस में हमले की पूरी योजना दर्ज थी. 25 वर्षीय युवक की पहचान लुकमान खान के रूप में हुई है. उसे 24 नवंबर की आधी रात से ठीक पहले गिरफ्तार किया गया, जब पुलिस ने उसे एक पार्क में खड़ी उसकी पिकअप ट्रक में पाया. पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी एक बड़ी संभावित तबाही को टालने में अहम साबित हुई.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार लुकमान के संदिग्ध व्यवहार के बाद पुलिस ने उसकी कार की तलाशी लेने का फैसला किया. जांचकर्ताओं के अनुसार, ट्रक से जो कुछ मिला वह बेहद चिंताजनक था. उसके पास से एक .357 Glock पिस्टल मिला, जिसमें ऐसा कन्वर्जन किट लगा था. इससे वह गन को सेमी-ऑटोमैटिक राइफल में बदल सकता था. करीब 27-राउंड मैगजीन, बॉडी आर्मर प्लेट्स और एक नोटबुक जिसमें कथित तौर पर कैंपस पर हमले की योजना लिखी थी. ABC 6 के मुताबिक, नोटबुक में डेलावेयर विश्वविद्यालय की पुलिस मुख्यालय का नक्शा बना था, जिसमें प्रवेश और निकास मार्ग चिन्हित थे और कई बार “सभी को मारो – शहादत” जैसी पंक्तियाँ लिखी थीं. अभियोजकों ने इन लिखावटों को पूर्व-नियोजित हमला योजना और युद्ध तकनीकें बताया.

पुलिस के हाथ अनजाने में लगा लुकमान

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने इस योजना को पूर्व-नियोजित हमला और स्पष्ट रूप से युद्ध जैसी तकनीकें बताया. हालांकि हमले की वजह साफ नहीं है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद लुकमान ने पुलिस से कहा कि शहीद होना सबसे महान कामों में से एक है. अधिकारियों ने जोर देकर कहा कि इस संभावित हमले को टाल पाने में सतर्क पुलिस कार्रवाई महत्वपूर्ण रही. न्यू कैसल पुलिस के मास्टर कॉर्पोरल रिचर्ड चैम्बर्स ने कहा, “वे बस यूं ही कैनबी पार्क वेस्ट से गुजर रहे थे. व्यक्ति को यह कहकर हटाने के बजाय कि ‘पार्क बंद है’, उन्होंने असली पुलिस कार्य किया.”

हो सकती है 10 साल की जेल

हाथ से लिखी नोटबुक में खान ने अन्य हथियारों के उपयोग, हमले के दौरान उन्हें कैसे इस्तेमाल किया जाए और हमले के बाद कानून-प्रवर्तन एजेंसियों से कैसे बचा जाए, इस पर भी विस्तार से लिखा था. नोटबुक में डेलावेयर विश्वविद्यालय की पुलिस विभाग के एक सदस्य का नाम और एक इमारत का लेआउट भी था, जिसके नीचे- UD Police Station लिखा हुआ था. फेडरल अभियोजकों ने उस पर मशीन गन के अवैध कब्जे का आरोप लगाया है, हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जांच आगे बढ़ने के साथ और भी आरोप लगाए जा सकते हैं. दोषी पाए जाने पर उसे अधिकतम 10 साल की जेल हो सकती है.

कौन है लुकमान खान?

25 वर्षीय लुकमान खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था.  न्यू कैसल काउंटी पुलिस के अनुसार पाकिस्तान में जन्मे खान ने बचपन से ही अमेरिका में जीवन बिताया है और वह अमेरिकी नागरिक है. उसके पड़ोसियों ने जांचकर्ताओं को बताया कि खान पहले काफी दोस्ताना था, लेकिन हाल के महीनों में वह अलग-थलग और उदासीन होता गया. स्पॉटलाइट डेलावेयर के अनुसार, गिरफ्तारी से पहले उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.

Ravi Shastri Podcast Prabhat Khabar
रवि शास्त्री पॉडकास्ट प्रभात खबर पर 7 दिसंबर को.

ये भी पढ़ें:-

आसिम मुनीर के साथ होने वाला है खेल! शरीफ भाइयों और एयरफोर्स चीफ के बीच पक रही खिचड़ी, कौन बनेगा CDF?

सुंदर पिचाई को इस बात से लगता है डर, रातों की नींदें हैं हराम, इंटरव्यू में किया खुलासा

भारत जब टुकड़ों में बंटेगा तभी बांगलादेश में आएगी शांति, पूर्व आर्मी जनरल ने उगला जहर 

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel