Nicolas Maduro’s wife Cilia Flores Injured during US Operation: वेनेजुएला के अपदस्थ तानाशाह निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को बीते शनिवार को अमेरिकी सेना ने कराकास स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर ड्रग्स का व्यापार करने समेत कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया सोमवार को पहली बार न्यूयॉर्क की अदालत में पेश हुए. अदालत में फ्लोरेस के सिर और दाहिनी भौंह पर पट्टियां दिखाई दीं. उनके वकील ने कोर्ट में जज को यह बताया कि वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य अभियान के तहत पकड़े जाने के दौरान “गंभीर चोटें” आईं. निकोलस मादुरो ने सोमवार दोपहर न्यूयॉर्क की एक अदालत में कई संघीय आरोपों में खुद को निर्दोष बताया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत की कार्यवाही के दौरान पत्रकारों ने फ्लोरेस के सिर पर पट्टियां देखीं.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरेस अदालत में अमेरिकी मार्शलों के साथ प्रवेश की और उनके माथे और दाहिनी भौंह पर पट्टियां दिखाई दीं. सुनवाई शुरू होने से पहले उन्हें रक्षा टेबल पर बैठने में मदद की जरूरत पड़ी. उनके वकील मार्क डोनेली ने न्यायाधीश एल्विन हेलरस्टीन को बताया कि फ्लोरेस को “अपहरण” के दौरान लगी “गंभीर चोटों” के लिए शारीरिक जांच और संभवतः उपचार की आवश्यकता है. डोनेली ने कहा, “उन्हें पसलियों में फ्रैक्चर या कम से कम गंभीर चोटें (नील) आई हो सकती हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें चिकित्सीय जांच की आवश्यकता है.
“मुझे मेरे घर, काराकास, वेनेजुएला से पकड़ा गया.”
63 वर्षीय मादुरो और 69 वर्षीय फ्लोरेस ने कोकीन की तस्करी और हथियारों से संबंधित आरोपों सहित सभी आरोपों में खुद को निर्दोष ठहराया. हालांकि अभी तक दोनों ने अपनी हिरासत को चुनौती नहीं दी. अदालत द्वारा अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए पूछे जाने पर, मादुरो खड़े हुए और स्पेनिश में बोलने लगे, जिसे अदालत द्वारा नियुक्त अनुवादक अंग्रेजी में अनुवादित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “मुझे मेरे घर, काराकास, वेनेजुएला से पकड़ा गया.” इसके बाद उन्होंने जोड़ा, “मैं अभी भी अपने देश का राष्ट्रपति हूं.”
“मैं निर्दोष, एक सभ्य इंसान हूं” बोले मादुरो
न्यायाधीश एल्विन हेलरस्टीन ने मादुरो से पूछा कि वह किस तरह से जवाब देंगे, मादुरो ने कहा, “मैं निर्दोष हूं. यहां उल्लिखित किसी भी चीज में मैं दोषी नहीं हूं. मैं एक सभ्य इंसान हूं.” मादुरो के वकील बैरी पोलैक ने जोड़ा कि पूर्व वेनेजुएला नेता को भी “कुछ स्वास्थ्य और चिकित्सा समस्याएं हैं, जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी,” हालांकि उन्होंने विस्तार से कुछ नहीं बताया. वहीं फ्लोरेस ने भी निर्दोष ठहराया और न्यायाधीश को स्पेनिश अनुवादक के माध्यम से कहा, “निर्दोष, पूरी तरह से निर्दोष.” अपनी पहचान की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा, “मैं वेनेजुएला गणराज्य की प्रथम महिला हूं.”
गिरफ्तारी की वैधता पर उठाए सवाल
अमेरिका की कार्रवाई के दौरान अपदस्थ तानाशाह निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को उनके घर से हिरासत में लिया गया. इसके बाद उन्हें पहले एक अमेरिकी नौसैनिक जहाज पर ले जाया गया, फिर न्यूयॉर्क भेजा गया. सोमवार को जब मादुरो को अमेरिकी संघीय अदालत में पहली बार पेश किया गया तो उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की वैधता पर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि उन्हें वेनेजुएला की राजधानी काराकास में उनके घर से हिरासत में लिया गया था.
मादुरो की कानूनी टीम ने कार्रवाई को बताया “सैन्य अपहरण”
मादुरो का “मुझे मेरे घर, काराकास (वेनेजुएला) से पकड़ा गया” बयान उनके कानूनी बचाव का एक अहम आधार माना जा रहा है कि विदेशी धरती पर अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा की गई उनकी गिरफ्तारी अवैध थी. मादुरो की कानूनी टीम ने इस कार्रवाई को “सैन्य अपहरण” करार दिया है और तर्क दिया है कि यह देर रात किया गया ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय कानून और उचित प्रक्रिया (ड्यू प्रोसेस) के उल्लंघन के समान है. बचाव पक्ष अमेरिकी अदालतों के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देने की तैयारी में है.
अदालत में कैसे रहे दंपती
अदालत में मौजूद सीएनएन की कानूनी विश्लेषक लॉरा कोट्स ने कहा कि दोनों आरोपी सुनवाई के दौरान शारीरिक रूप से थके हुए दिखाई दिए. उन्होंने मादुरो और फ्लोरेस को “कुर्सियों पर बैठने और उठने में कठिनाई का सामना करते हुए” बताया. कोट्स ने यह भी कहा कि मादुरो अक्सर सुनवाई के दौरान अपनी पत्नी की ओर देखते रहे. फ्लोरेस उनके मुकाबले अधिक “विनम्र” और “संकोची” दिखाई दीं. मादुरो और फ्लोरेस को 3 जनवरी को अमेरिकी सेना द्वारा हिरासत में लिया गया था. दंपती का दावा है कि उन्हें अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया. अदालत में उनकी अगली पेशी 17 मार्च को तय की गई है.
न्यायाधीश ने मादुरो को टोका
आमतौर पर शुरुआती पेशी के दौरान आरोपियों का अदालत में सीधे बोलना असामान्य होता है, क्योंकि बचाव पक्ष के वकील आमतौर पर ऐसा न करने की सलाह देते हैं, ताकि अभियोजक बाद में उनके बयानों का इस्तेमाल न कर सकें. सोमवार को जब मादुरो अदालत में बोले, तो न्यायाधीश एल्विन हेलरस्टीन ने भी उन्हें सावधानी बरतने की चेतावनी दी. न्यायाधीश ने कहा, “इन सब बातों पर चर्चा करने का एक समय और स्थान होगा.”
अमेरिका ने गिरफ्तारी से पहले बनाया माहौल
अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, मादुरो पर नार्को-आतंकवाद, मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों से जुड़े कई आरोप लगाए जाने की उम्मीद है. यह ऑपरेशन क्षेत्र में महीनों से जारी अमेरिकी सैन्य गतिविधियों के बाद हुआ. सितंबर से अब तक, वाशिंगटन ने उन जहाजों के खिलाफ दर्जनों हमले किए हैं जिनके बारे में उसका दावा है कि वे वेनेजुएला से जुड़े ड्रग तस्करी नेटवर्क में शामिल थे. इन अभियानों में कथित तौर पर 115 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जिससे अंतरराष्ट्रीय कानून के संभावित उल्लंघन को लेकर कानूनी विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. मादुरो के खिलाफ अमेरिकी कानूनी कार्रवाई की शुरुआत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में हुई थी. शनिवार को सामने आए एक संशोधित अभियोग में नार्को-आतंकवाद और कोकीन आयात की साजिश से जुड़े नए आरोप जोड़े गए हैं.
डेल्सी रोड्रिगेज बनीं वेनेजुएला की राष्ट्रपति
वहीं मादुरो के जाने के बाद, वेनेजुएला में डेल्सी रोड्रिगेज को अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई गई है. रोड्रिगेज ने नेशनल असेंबली में शपथ लेते हुए कहा कि वह यह शपथ “सभी वेनेजुएला वासियों के नाम पर” ले रही हैं और उन्होंने वाशिंगटन के साथ सहयोग की इच्छा भी जताई, जो हमले के प्रति नरम रुख का संकेत था. रोड्रिगेज 2018 से देश की उपराष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थीं. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वाशिंगटन वेनेजुएला में एक अनुकूल अंतरिम सरकार स्थापित करने पर काम कर रहा है. ट्रंप के बयान ‘अब अमेरिका वेनेजुएला चलाएगा’ से उलट, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि फोकस नीति तय करने और “दबाव बनाए रखने” पर है.
ये भी पढ़ें:-
मैं वेनेजुएला का राष्ट्रपति… मेरा अपहरण हुआ, अमेरिकी अदालत में पेश हुए मादुरो, क्या-क्या बोले?

